गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायतों में निर्माण साम्रगी आपूति की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति परिसर सांगोद में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नगर के नेतृत्व में धरना दिया।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय के भी ताला लगा दिया बाद में बीडीओ की समझाइश के बाद ताला खोला। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है की ग्राम पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया के दौरान ठेकेदार टेंडर की कॉपिया डालने पहुंचे थे लेकिन ग्राम पंचायतों हिंगी, मंडाप, किशनपुरा व खडिया में ग्राम विकास अधिकारी नहीं मिले साथ ही उनसे फोन पर संपर्क करना चाहा तो फोन भी बंद मिला ऐसे में गुरुवार को टेंडर प्रक्रिया की आखिरी तारीख होने के चलते उन्हें पंचायत समिति कार्यालय में आकर धरना देना पड़ा, हालांकि धरने के बाद यहा पहुचे बीडीओ द्वारा ठेकेदारों से टेंडर की कॉपियां ले ली गई, बाद में सम्बंधित ग्राम पंचायतो हिंगी, मंडाप, किशनपुरा व खडिया के ग्राम विकास अधिकारियो को बीडीओ जगदीश मीणा द्वारा
टेंडर प्रक्रिया के आखरी दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित नही रहने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। धरना समाप्त होने के बाद खंड विकास अधिकारी जगदीश मीणा ने सांगोद थाने में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर, पूर्व पालिकाध्यक्ष देवकीनंदन राठौर सहित अन्य प्रदर्शन कर रहे लोगो के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन करने की शिकायत दी है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।