ट्रंप के टैरिफ बम से मार्केट में तबाही, अमेरिका के सामने झुका ये देश, कनाडा ने US के बर्बादी की कर दी भविष्यवाणी

BREAKING Economic News Home Trending अमेरिका दिल्ली देश

US Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ ऐलान से वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट और हड़कंप मच गया है. जिम्बाब्वे ने आयात टैरिफ हटाया, जबकि कनाडा ने चेतावनी दी कि यह कदम अमेरिका के लिए आत्मघाती हो…और पढ़ें

Follow us on Google News

ट्रंप के टैरिफ बम से शेयर मार्केट में तबाही, अमेरिका के सामने झुका ये देश

हाइलाइट्स

  • ट्रंप के टैरिफ से वैश्विक बाजारों में गिरावट
  • जिम्बाब्वे ने अमेरिकी आयात पर टैरिफ हटाया
  • कनाडा ने टैरिफ को अमेरिका के लिए आत्मघाती बताया

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति ने टैरिफ का ऐलान कर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. ग्लोबल अर्थव्यवस्था उनके ऐलान से हिली है. भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है. वहीं जिम्बाब्वे ने ट्रंप प्रशासन के सामने झुकते हुए अमेरिकी आयात पर टैरिफ हटाने की घोषणा कर दी है. दूसरी ओर, कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चेतावनी दी है कि ये टैरिफ न केवल कनाडा बल्कि अमेरिका के लिए भी आत्मघाती साबित होंगे. ट्रंप का दावा है कि यह कदम अमेरिका को ‘पहले से कहीं ज्यादा धनी’ बनाएगा, लेकिन दुनिया के बाजारों की प्रतिक्रिया और ग्लोबल लीडर्स के बयान कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.

शेयर बाजारों में भारी गिरावट
ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में अफरा-तफरी मच गई है. सोमवार को एशिया के बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जहां जापान का निक्केई 225 6.3% और हांगकांग का हैंग सेंग 10% नीचे लुढ़क गया. भारतीय बाजार भी खुलने के साथ 5 फीसदी तक गिर गया. अमेरिका में शुक्रवार को सभी प्रमुख स्टॉक इंडेक्स 5% से ज्यादा गिरे, जिसमें S&P 500 को 2020 के बाद का सबसे खराब सप्ताह झेलना पड़ा. जेपी मॉर्गन ने चेतावनी दी है कि इन टैरिफ्स के चलते अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की संभावना 60% तक बढ़ गई है.

ग्लोबल सटॉक मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई है. (Reuters)

ट्रंप को खुश करने में लगा जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्शन म्नांगागवा ने अमेरिकी आयात पर टैरिफ हटाने का ऐलान कर दुनिया को चौंका दिया. यह कदम ट्रंप के प्रशासन के साथ ‘सकारात्मक संबंध’ बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर तब जब ट्रंप ने जिम्बाब्वे के निर्यात पर 18% टैरिफ लगाया था.

म्नांगागवा ने X पर कहा, ‘यह कदम अमेरिकी आयात को बढ़ावा देगा और जिम्बाब्वे के निर्यात को अमेरिका तक पहुंचाने में मदद करेगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *