IAS Story: 33 साल में 57 ट्रांसफर वाले आईएएस की डिग्रियां देख चौंक जाएंगे आप!

BREAKING Economic News Home Political असम देश वायरल

IAS Story, Ashok Khemka IAS, Success Story: देश में जब आईएएस अधिकारियों की चर्चा होती है, तो उसमें एक नाम अशोक खेमका का …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

IAS Story, Ashok Khemka IAS : आईएएस अशोक खेमका की रिटायरमेंट के कुछ ही महीने बचे हैं. इसी बीच एक बार फ‍िर उनका तबादला किया गया है, जिसके कारण वह चर्चा में हैं. अब तक 33 साल की आईएएस की नौकरी में अशोक खेमका का 57 बार अलग अलग विभागों व पदों पर ट्रांसफर हो चुका है. संभवत: वह दूसरे ऐसे आईएएस अधिकारी होंगे, जिनका तबादला हर छह महीने पर होता रहा है. इस कड़ी में एक और नाम रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रदीप कासनी का भी है, जिनका तबादला 35 साल के कार्यकाल में 71 बार ट्रांसफर हुआ था. खैर उनकी चर्चा फ‍िर कभी. आज हम आपको अशोक खेमका के आईएएस बनने और उनके पढ़ाई लिखाई की कहानी बताते हैं…

IAS Ashok Khemka Profile: कहां के रहने वाले हैं खेमका
अशोक खेमका ने भले ही प्रशासनिक सेवा में 33 साल हरियाणा में गुजारे हों, लेकिन वह मूल रूप से पश्‍चिम बंगाल के रहने वाले हैं. हरियाणा सरकार की वेबसाइट web1.hry.nic.in/civillist पर दी गई जानकारी के मुताबिक खेमका कोलकाता के रहने वाले हैं. उनका जन्‍म 30 अप्रैल 1965 को हुआ था, लिहाजा 30 अप्रैल 2015 को वह अपने जीवन के पचास साल पूरे कर चुके हैं. इस वेबसाइट पर उनकी रिटायरमेंट की तारीख 30 अप्रैल 2025 बताई गई है यानि कि अशोक खेमका अगले साल 2025 के अप्रैल महीने में भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर हो जाएंगे.

IAS Ashok Khemka Education: खेमका के पास हैं कई डिग्रियां
अशोक खेमका के बारे में कई मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि उनका जन्‍म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. उनके पिता शंकरलाल खेमका एक जूट मिल में क्‍लर्क का काम करते थे. खेमका की पढ़ाई लिखाई आम युवाओं की तरह ही हुई, लेकिन ग्रेजुएशन में उनका दाखिला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर में हो गया. जहां से उन्‍होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech)किया. इसके बाद उन्‍होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई से कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट (Ph.D.) की डिग्री भी की. यही नही खेमका ने इसी बीच बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और फाइनेंस में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)भी किया. इसके अलावा उन्‍होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) की डिग्री भी हासिल की.

UPSC Success Story: 1990 में पास की UPSC परीक्षा
अशोक खेमका ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) वर्ष 1990 में पास की और इस तरह वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी बने. उन्‍हें हरियाणा कैडर अलॉट किया गया. अशोक खेमका ने ईमानदारी और काम के दम पर अपनी पहचान बना ली, जिसके बाद उनकी गिनती तेज तर्रार आईएएस अफसरों में होने लगी. उन्‍होंने कई विभागों में काम किया.

IAS Story: अपने कामों को लेकर चर्चा में रहे खेमका
वर्ष 2012 में अशोक खेमका उस समय सुर्खियों में आए थे. जब उन्‍होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े एक जमीन के सौदे के म्यूटेशन को रद्द कर दिया था. इसके बाद वर्ष 2014 में जब वह परिवहन आयुक्‍त थे, तब उन्‍होंने बड़े वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था. जिसको लेकर ट्रक चालकों की हड़ताल भी हुई. पिछले साल खेमका एक बार फ‍िर उस समय चर्चा में आए थे जब उन्‍होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सतर्कता विभाग में तैनाती की मांग की थी. उन्‍होंने यह भी लिखा था कि वह सेवा के अंत में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ असली लड़ाई लड़ना चाहते हैं.

IAS Transfer: अब फ‍िर हो गया उनका तबादला
अशोक खेमका का एक बार फ‍िर ट्रांसफर हुआ है, जिसके कारण वह चर्चा में हैं. अशोक खेमका को 10 साल बाद फ‍िर परिवहन विभाग में भेजा गया है. रिटायरमेंट से पांच महीने पहले उन्‍हें हरियाणा परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस)बनाया गया है. वह अभी तक प्रिटिंग व स्‍टेशनरी विभाग में तैनात थे. अशोक खेमका का यह 57वां ट्रांसफर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *