नगर पालिका प्रशासन एवं अधिशाषी अधिकारी मनोज मालव द्वारा स्वयं मौके पर जाकर चालान काटकर हिदायत दी जा चुकी है परन्तु फिर भी लोगो द्वारा अपनी दुकानो के आगे अतिक्रमण कर लिया गया। दूकानदारो से अधिशाषी अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सयुक्त रूप से व्यक्तिगत समझाईश भी की जा चुकी है। परन्तु फिर भी लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशो पर प्रातः 7 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जिसके अन्तर्गत गांधी चौराहे से मवेशी अस्पताल तक व गाॅधी चौराहे, तहसील रोड़ पर दुकानो के आगे हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने पर 19 नग टेबिल छोटी व बडी, भट्टी 2 नग, बोर्ड 4 नग, थकता 5 नग, ठेला 1 नग, काउन्टर 2 नग, टीन चदर 4 नग आदि सामान जब्त किये गये।
अतिक्रमण हटाने के द्वौरान तहसीलदार जगदीश शर्मा, सीआई बजरंगलाल मीणा, सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खंगार, अतिक्रमण प्रभारी कौशल किशोर नन्दवाना, जमादार हंसराज, कार्यवाह जमादार गौत्तम, कमल व पालिका के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे