Bihar Paper Leak case: नीट पेपर लीक कांड मामले के आरोपी संजीव मुखिया की संपत्ति के साथ-साथ उनके पूरे रिश्तेदारों की संप …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- पटना की हवा को सुधराने के लिए निगम का सख्त प्लान, जेब करनी पड़ सकती है ढीली
- बिहार में लगभग दो लाख टीचर चाहते हैं ट्रांसफर, सबसे अधिक पति पत्नी हैं परेशान
- Bihar Politics: लालू यादव का ‘वो’ डर जिस कारण कांग्रेस से कर रहे किनारा!
- BPSC 70th PT Exam: रद्द हो सकती है इस एग्जाम सेंटर पर हुई बीपीएससी परीक्षा
हाइलाइट्स
पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया और उससे संबंधित लोगों की संपत्ति होगी जब्त.EOU DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों का दावा-अब अधिक दिनों तक फरार नहीं रह पाएगा.
पटना. बिहार का सबसे बड़ा पेपर लीक माफिया संजीव मुखिया अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है, लेकिन आर्थिक अपराध ईकाई यानी ईओयू लगातार दावा कर रही है कि उसे पकड़ लिया जाएगा. इस बीच बड़ी खबर यह है कि संजीव मुखिया पर न्यायालय से लगा कोहेसिव रद्द हो गया है. पटना में आर्थिक अपराध ईकाई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि ईओयू को और मजबूत किया जा रहा है. परीक्षा के लिए कंसल्टेंसी देने वाली उन सभी एजेंसी एजेंसियों का डाटा बैंक ईओयू बनाएगी और पूरे संगठित गिरोह की कुंडली उसमें डाली जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि जो भी संगठित गिरोह परीक्षा के माध्यम से संपत्ति अर्जित करेंगे उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी.
ईओयू एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी भ्रामक समाचारों पर नजर रखी जा रही है. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी कोई भी प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी घटना घटी है उसको लेकर कार्रवाई की जा रही है और आगे घटना नहीं घटे इसको लेकर भी एक्शन लिया जा रहा है. आर्थिक अपराध ईकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि सभी संगठित गिरोह के खिलाफ नए कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. जहां भी परीक्षा हो रही है अगर वहां के केंद्र की संलिप्तता सामने आती है तो केंद्र अधीक्षक और उनकी अथॉरिटी की चल अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा में गड़बड़ी के मामले पर आई ईओयू डीआईजी ने कहा कि जितने भी केंद्र हैं उन सभी सेंटरों की चल संपत्ति और अचल संपत्ति को जब्त किया जाएगा.
वहीं, नीट पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना संजीव मुखिया के खिलाफ अब कोर्ट से वारंट लेने जा रही है. एजेंसी उनकी संपत्ति भी अब जब्त करेगी. नीट पेपर लीक कांड के सभी व्यक्तियों के बारे में पूरी जानकारी केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी को भी दे दी गई है. 2012 से 10 परीक्षा मामले में अभी तक 545 अभियुक्त चिन्हित किए गए हैं. इन 545 में 250 से अधिक आरोपी पर आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है.
एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि नीट पेपर लीक कांड मामले के आरोपी संजीव मुखिया की संपत्ति के साथ-साथ उनके पूरे रिश्तेदारों की संपत्ति को भी आर्थिक अपराध ईकाई देखेगी. अगर उन्होंने संजीव मुखिया के संपत्ति से ही अपनी संपत्ति बनाई है तो उनकी संपत्ति भी जब्त होगी उन पर भी आरोपपत्र दायर होगा. एडीजी कुंदन कृष्णन ने संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. वहीं, ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने भी जानकारी दी की उसपर दबिश दी जा रही है और वह अधिक दिनों तक गिरफ्त से बाहर नहीं रह पाएगा.