Independence Day 2024 Speech: देशभर में स्वतंत्रता दिवस 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. स्कूलों से लेकर दफ्तरों तक …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- Gopalganj news: गोपालगंज में जब्त कैलिफोर्नियम परमाणु बम बनाने में काम आता है?
- 10/08/1947: तिरंगे के साथ यूनियन जैक… नेहरू की हां, एक हिंदू को पाक का इनाम!
- 9 AUG 1947: एक ‘हिंदू’ का गीत बना पाक का कौमी तराना, गांधी के लिखा इस्तीफा…
- हरियाणा: अब स्कूलों में ‘गुड मार्निंग’ नहीं, ‘जय हिंद’ कहेंगे बच्चे, क्यों?
नई दिल्ली (Independence Day 2024 Speech). 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था. उसके बाद से हर साल 15 अगस्त को स्कूलों, कॉलेजो समेत सभी शिक्षण संस्थानों, दफ्तरों व अन्य सामाजिक स्थलों पर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. जिन स्कूलों में 15 अगस्त को छुट्टी रहती है, वहां एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को ही आजादी का जश्न मना लिया जाता है. इस खास अवसर पर स्कूलों व ऑफिस में स्पीच भी दी जाती है.
साल 2024 में भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस शानदार अवसर पर देशभर में आजादी से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम मनाए जाएंगे. कहीं गीत गाए जाएंगे, कहीं नृत्य होगा तो कहीं फैशन शो के बहाने 1947 की क्रांति, संघर्ष और बदलाव को जीवंत किया जाएगा. अगर आपको भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देना है या निबंध लिखना है तो यह लेख खास तौर पर आपके लिए है. इसके जरिए आप अपनी राइटिंग और स्पीच स्किल्स का बेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस 2024 भाषण कैसे लिखें?
15 अगस्त 2024 को नीचे लिखे पॉइंट्स के जरिए आप स्वतंत्रता दिवस के लिए बेस्ट निबंध लिख सकते हैं. आप अपने भाषण में भी यही टिप्स आजमा सकते हैं-
1- अगर स्वतंत्रता दिवस भाषण तैयार कर रहे हैं तो ऑडियंस का एनालिसिस करें. फिर उसी हिसाब से भाषण में शब्दों का चयन करें. स्पीच की शुरुआत में इसका काफी महत्व होता है.
2- स्पीच देने से पहले कई बार उसे बोलने की प्रैक्टिस करें. इससे जनता के बीच भाषण देते समय कोई परेशानी नहीं होगी और आप बिना रुके, कॉन्फिडेंट होकर अपनी स्पीच दे सकेंगे.
3- भाषण में फैक्ट्स का खास ख्याल रखें. इससे लोग आपकी स्पीच से जुड़ाव महसूस करेंगे और किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश भी नहीं रहेगी.
4- स्वतंत्रता दिवस भाषण देने से पहले इतिहास व अंकों जैसे तथ्य अच्छी तरह से चेक कर लें. अगर उनमें कोई गलती हो तो सुधार लें. 1 गलती से भी भाषण खराब हो सकता है. इससे आपका मजाक बन जाएगा.
5- इंडिपेंडेंस डे स्पीच में फ्रीडम फाइटर का जिक्र जरूर करें. जिन लोगों को उनकी जानकारी नहीं होगी, उनका नॉलेज बेस बढ़ जाएगा और जिन्हें जानकारी होगी, वह आपकी तारीफ करेंगे.
यह भी पढ़ें- खराब अंग्रेजी की वजह से उड़ा मजाक, गांव की बेटी ने IAS बनकर दिया जवाब
टॉप वीडियोView All