Kumbh Mela: कुंभ में धर्म ध्वजा की पूजा अर्चना के बाद हुई स्थापना, जानें डिटेल

BREAKING Home LIVE देश राज्य लखनऊ

प्रयागराज. महाकुंभ को लेकर अखाड़ों की ओर से लगातार नगर प्रवेश, पेशवाई और धर्म ध्वजा की स्थापना की जा रही है. महाकुंभ में अखाड़े आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र होते हैं. सनातन धर्म की रक्षा के लिए आदि गुरु शंकराचार्य ने 13 अखाड़े की स्थापना की थी. जिसमें से साथ अखाड़े शैव यानी परंपरा के हैं. जबकि तीन अखाड़े वैष्णव, दो उदासीन और एक सिखों का अखाड़ा है. महाकुम्भ मेले अखाड़ों की ओर से धर्म ध्वजा स्थापित की जा रही है. इसी कड़ी में शैव परंपरा के श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में भी सोमवती अमावस्या के पावन मौके पर धर्म ध्वजा की स्थापना की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *