आपणी आवाज़—
शुक्रवार को सरपंच संघ पंचायत समिति सांगोद के तत्वाधान में उपखंड कार्यालय सांगोद में उपखंड अधिकारी के नाम पंचायत समिति सांगोद में हुए अनावश्यक धरना प्रदर्शन के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से सरपंच संघ सदस्यों ने बताया कि पंचायत समिति सांगोद द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों हेतु सामग्री आपूर्ति हेतु निविदा आमंत्रित की गई जिसकी हार्ड कॉपी ग्राम पंचायतों में 8 जून शाम 5 बजे तक जमा होनी थी। लेकिन कुछ संवेदको द्वारा निविदा की कॉपियां ग्राम पंचायत में किसी प्रकार से कोई संपर्क नहीं कर सीधे पंचायत समिति में कॉपी डालने हेतु धरना प्रदर्शन किया गया व साथ ही पंचायत समिति में तालाबंदी भी की गई एवं समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों को भ्रष्टाचारी एवं चोर जैसे शब्दों का उपयोग किया गया जबकि सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी संबंधित सभी ग्राम पंचायतों में निविदा कॉपी लेने हेतु उपस्थित थे। उक्त जो भी घटनाक्रम एवं सरपंचों के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है इससे संपूर्ण सरपंच संघ आहत हुआ है एवं सरपंच संघ मांग करता है कि जिन लोगों ने उक्त घटनाक्रम को अंजाम दिया है उन लोगों के खिलाफ पंचायत समिति द्वारा जो राज कार्य बाधा में मुकदमा दर्ज किया गया है उनको शीघ्र कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की कृपा करें अन्यथा सरपंच संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
