देश के 10 राज्यों में 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनने जा रही हैं. आगरा, उत्तर प्रदेश में लेदर और गया, बिहार में एग् …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- पूर्णिया बन रहा स्टार्टअप और इंडस्ट्री हब,400 करोड़ निवेश से खुली विकास की राह
- कारीगरों के लिए अपनी कांच फैक्ट्री खोलने का मौका, 20 लाख की सब्सिडी भी!
- फैक्ट्रियां ही फैक्ट्रियां… जानें चिराग पासवान का बिहार को लेकर कर नया प्लान
- दिल्ली में हजारों फैक्ट्रियां होंगी सील… बच जाएंगे सिर्फ 24 जगहों के कारखाने
नई दिल्ली. देश में 10 राज्यों में 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनने जा रही हैं. इन अलग-अलग स्मार्ट सिटी में उन प्रोडक्ट पर फोकस किया जाएगा, जो वहां की पहचान हैं. इस कदम से वहां का विकास होगा और रोजगार के मौके बढ़ेंगे. ये सिटी देश के बड़े औद्योगिक कॉरिडोर के आसपास विकसित होंगे. मसलन आगरा में लेदर और गया में एग्रो एंड फूड प्रोसेंसिंग जैसी यूनिटों पर फोकस किया जाएगा. आइए जानें आपके के घर के करीब बन रहे इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी में किन-किन चीजों पर फोकस किया जाएगा?
आगरा और प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
पहले बात करते हैं, उत्तर प्रदेश की. यह इकलौता राज्य है, जहां पर दो-दो इंडस्ट्रियल स्मार्ट बनाई जाएंगी. आगरा में 1812 करोड़ रुपये से 1058 एकड़ पर सिटी डेवलप की जाएगी, जहां पर लेदर, इंजीनियरिंग और फैब्रीकेशन, फूड प्रोसेस और बेवरेज, मेडिसिन और मेडिसिन आइटम पर फोकस किया जाएगा. वहीं, इस राज्य के दूसरे शहर प्रयागराज में 658 करोड़ रुपये से 353 एकड़ में ई मोबिलिटी बेस आटोमोबाइल, रेडीमेड गारमेंट्स, फूड प्रोसेस एंड बेवरेज, साइकिल मैन्यूफैक्चरिंग, लेदर की चीजें, पैकेजिंग इंडस्ट्री पर फोकस किया जाएगा.
गया, बिहार
वहीं, बिहार के गया में काफी बड़ी 1339 करोड़ स्मार्ट सिटी डेवलप की जाएगी, इसकी लागत 1670 एकड़ करोड़ रुपये के आसपास होगी. यहां पर एग्रो एंड फूड प्रोसेंसिंग, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट, बिल्डिंग मैटेरियल, इंजीनियरिंग और फैब्रीकेशन, लेदर की चीजें, मेडिकल उपकरण, रेडीमेड गारमेंट्स और फर्नीचर इंडस्ट्री पर फोकस किया जाएगा.
खुजपिया, उत्तराखंड
उत्तराखंड के खुजपिया 1002 एकड़ में 1265करोड़ की लागत से डेवलप हो रहे इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी में ऑटोमोबाइल,ऑटो कंपनी और इंजीनियरिंग और फैब्रीकेशन, फ़ार्मास्युटिकल्स से संबंधित प्रोडक्ट पर फोकस किया जाएगा.
जोधपुर, राजस्थान
राजस्थान के जोधपुर पाली में 1578 एकड़ में 922 करोड़ रुपये की लागत से इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी किया जाएगा, जिसमें बिल्डिंग मैटेरियल, एग्रो एंड फूड प्रोसेंसिंग, हैंडीक्राफ्ट, इंजीनियरिंग एंड आटो इंडस्ट्री पर फोकस किया जाएगा.
राजपुरा, पंजाब
पंजाब के राजपुरा में 1099 एकड़ में 1367 करोड़ की लागत से बनने वाले स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिक सिस्टम, टेक्सटाइल, फूड बेजरेज,रबड़ प्लास्टिक, फैब्रीकेटेड मेटल, प्रोडक्ट और केमिकल प्रोडक्ट संबंधित इंडस्ट्री को फोकस किया जाएगा. उत्तर भारत में इन शहरों में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी विकसित की जाएंगी.