Gold Smuggling Case: इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई लेवल पर सिक्योरिटी चेक किया जाता है, ताकि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को रोका जा सके. इसके बावजदू अपराधी अपनी फितरत से बाज नहीं आते हैं.

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना बड़ी संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं. दर्जनों की संख्या में फ्लाइट लैंड करने के साथ ही टेकऑफ करती हैं. तमाम तरह की संवेदनशीलता को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहते हैं. पैसेंजर्स को कई लेवल के सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ता है. सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मुख्य तौर पर CISF के कंधों पर होती है, खास इनपुट मिलने पर अन्य एजेंसियां भी मौके पर पहुंच जाती हैं. कस्टम से लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय), सीबीआई, एनआईए आदि तक की टीमें जरूरत पड़ने पर एयरपोर्ट पर पहुंच जाती हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब DRI की टीम लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंची. DRI ने 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना जब्त किया है.
अधिकारियों ने बताया कि DRI ने मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किए एक यात्री के पास से तस्करी का 6.7 किलो सोना बरामद किया है. संबंधित पैसेंजर से जब इस बाबत सवाल जवाब किया गया तो वह मुकम्मल जवाब देने में असफल रहे. इसके बाद DRI की टीम ने गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में संदिग्ध शख्स को हिरासत में ले लिया है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी के साथ ही उसके एक और साथी को भी पकड़ा गया है. अब यह पता लाने की कोशिश की जा रही है कि तकरीबन 7 किलो सोने की खेप लेकर वह शख्स कहां जाने वाला था और गोल्ड को कहां खपाने की योजना थी.
संबंधित खबरें
- अजित पवार की नालिश लेकर शाह के पास पहुंचे शिंदे, बंद कमरे में गुपचुप मीटिंग
- रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से जीना होगा मुहाल, पर गला रहेगा तर, बुझती रहेगी प्यास
- ‘जो शोर मचा रहे, उन्हीं के पास वक्फ की जमीनें’, कानून के समर्थन में मौलाना
- बड़े अरमान के साथ विदेश जाने को एयरपोर्ट पहुंचा शख्स, हकीकत जान मची खलबली
जूते में 6.7 किलो सोना
डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे से एक यात्री को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6.3 करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ. यह सोना उसने अपने जूतों में छिपा रखा था. डीआरआई के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इसके बाद की कार्रवाई में तस्करी के सोने के एक संभावित खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया, जो सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा था. एक विशेष सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री को जांच के लिए रोका था. डीआरआई ने शख्स के पास से 6.7 किलो सोना बरामद किया है.
तलाशी में पता चला तस्करी का खेल
डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान बैंकॉक से मुंबई पहुंचे पैसेंजर के जूतों में 6.3 करोड़ रुपये मूल्य की 6.7 किलोग्राम तस्करी की गई सोने की छड़ें बरामद की गईं. करोड़ों रुपये का सोना रिकवर होने के बाद आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ शुरू कर दी गई. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करी कर लाए गए सोने के संभावित खरीदार का नाम सामने आया. बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर लगातार तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में खुफिया एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं.