Air India Urinating Incident: एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2336 में एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब किया. यह घटना बिजनेस क्लास में हुई. पेशाब करने वाले ने माफी मांगी, पीड़ित ने शिकायत नहीं की.

हाइलाइट्स
- एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने दूसरे पर पेशाब किया.
- घटना बिजनेस क्लास में दिल्ली से बैंकॉक फ्लाइट में हुई.
- पेशाब करने वाले ने माफी मांगी, पीड़ित ने शिकायत नहीं की.
नई दिल्ली: बीच हवा में यानी फ्लाइट में इन दिनों यात्री छोटी-छोटी बात पर आपा खो देते हैं. इन दिनों फ्लाइट की घटनाएं सुर्खियों में रहती है. खासकर दूसरे यात्री पर पेशाब करने की घटना काफी हो रही है. खबर है कि एयर इंडिया में एक बार फिर एक यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब किया है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2336 दिल्ली से बैंकॉक जा रही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री पर यूरिनेट किया. बताया जा रहा है कि पीड़ित एक बड़ी कंपनी का बड़ा अधिकारी है. पूरी घटना बिजनेस क्लास में हुई है. जिस यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब किया है वह क्लास की 2 D सीट पर बैठा हुआ था.
संबंधित खबरें
- 70 सीटर विमान का सफल लैंडिंग, शेड्यूल भी रेडी, हिसार से शुरू होगीं उड़ानें
- इस एयरलाइन ने किया Air India की नाक में दम! अब किराया घटाने की तैयारी
- गर्मी में फ्लाइट को लेकर रहें बेफ्रिक, हर हफ्ते उड़ेंगें 25000 से ज्यादा जहाज
- सुधरेगी एयर इंडिया! कंपनी ने जारी किया फरमान, चारों तरफ हो रही वाहवाही
पेशाब करने वाले ने मांगी माफी
हालांकि जिस यात्री ने दूसरे यात्री पर पेशाब किया उसने माफी मांग ली है. जिसके ऊपर दूसरे यात्री ने यूरिनेट किया वो भी बिजनेस क्लास में था. अभी तक उसने कोई शिकायत नहीं दी है. फ्लाइट बैंगकॉक में लैंड होते समय यह सब हुआ. एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब कांड की यह घटना कोई नई नहीं है. इससे पहले भी एयर इंडिया में पेशाब की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
एयर इंडिया ने घटना पर क्या कहा?
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता का इस घटना पर कहा, “एयर इंडिया इस बात की पुष्टि करता है कि 9 अप्रैल 2025 को दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली उड़ान संख्या AI2336 के केबिन क्रू को एक अनियंत्रित यात्री के व्यवहार की घटना की सूचना मिली थी. चालक दल ने सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया और मामले की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है. ”
प्रवक्ता ने आगे कहा, “हमने उस यात्री को चेतावनी दे दी है. इसके अलावा हमारे चालक दल ने एक पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के साथ शिकायत करने में सहायता करने की पेशकश की. हालांकि उस समय शिकायत को अस्वीकार कर दिया गया. घटना का आकलन करने के लिए स्थायी स्वतंत्र समिति बुलाई जाएगी. एयर इंडिया ऐसे मामलों में DGCA द्वारा निर्धारित SOP का पालन करना जारी रखेगा.”
एयर इंडिया में पेशाब कांड
24 जून 2023 को मुंबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में राम सिंह नाम के एक यात्री ने पहले विमान में पेशाब किया और फिर शौच भी किया. इसके बाद उसने क्रू मेंबर्स के रोकने पर उनसे विवाद भी किया. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. यह घटना हाल की घटनाओं में दूसरी है और इसमें यात्री को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 6 दिसंबर 2022 को पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक पुरुष यात्री ने एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था. हालांकि, इस मामले में यात्री ने लिखित माफी मांग ली थी जिसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. यह घटना पहली घटना के बाद हुई थी लेकिन इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी.