Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: क्या अब मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी. यह सुविधा किन व …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- बीजेपी में जाएंगी कुमारी सैलजा? मनोहर लाल खट्टर के ऑफर पर खुद दिया जवाब
- कांग्रेस का ढांचा उतना जर्जर, जितना बाबरी का था, CM योगी का कड़ा तेवर
- क्यों फेल हो गई AAP और कांग्रेस की बात, क्या भूपेंद्र हुड्डा इसके पक्ष में थे?
- सैलजा डुबाएंगी हरियाणा में कांग्रेस की नैया? BJP का प्लान A,B,C है तैयार…
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन कुछ ऐसा करने जा रहा है, जो आने वाली पीढि़यों के साथ भविष्य के चुनावों के लिए नजीर बन जाएगा. जी हां, देश में पहली बार 85 वर्ष से अधिक बुजुर्गों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए अब मतदान केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वह अब घर में रहते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
अब चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारी निश्चित तारीखों में इन खास मतदाताओं के घर पहुंचेगे और मतदान की प्रक्रिया की प्रक्रिया को पूरा करवाएंगे. गुरुग्राम की बात करें तो जिले के अंतर्गत आने वाली बादशाहपुर, पटौदी, गुड़गांव और सोहना विधानसभा आने वाली 27 और 29 सितंबर को ये खास मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. गुरुग्राम की बात करें तो इस खास मतदान प्रक्रिया को लेकर सभी इंतजाम पूरे होने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें: भूतेश्वर लेबर चौक के मजदूर बोले, भगवान बचाए इनकी रैली से, ना पैसा मिले ना खाना, दिहाड़ी जाए ऊपर से…
चुनावी सरगर्मियों के बावजूद गुरुग्राम के भूतेश्वर लेबर चौक पर मजदूरों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां होने वाली रैली में भीड़ के तौर पर इन लोगों की मौजूदगी के साथ सिक्के के दूसरे पहलू पर इन मजदूरों का क्या कहना है, जानने के लिए क्लिक करें.
1173 मतदाता 27 और 29 सितंबर को डालेंगे वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं को अपने घर में ही मतदान करने की सहूलियत दी है, जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है या फिर वह 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं. गुरुग्राम में इस खास सहूलियत का फायदा पाने वाले मतदाताओं की संख्या करीब 1205 है. इनमें बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या करीब 1084 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या करीब 121 है.
उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं की पहचान करने के बाद बीएलओ को इनके घर भेजा गया था. दो से दस सितंबर के बीच चली इस प्रक्रिया में स्थानीय बीएलओ ने सभी बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क किया था. इस दौरान, 1076 बुजुर्ग व 97 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोट करने के विकल्प पर सहमति दी थी. जिसके बाद, इस सभी मतदाताओं से फार्म 12डी भरवाने की प्रक्रिया को पूरा किया गया था.
यह भी पढ़ें: मैडम पर्स से निकालना भूलीं ‘पर्सनल’ सामान, X-Ray में दिखी ऐसी तस्वीर, फटी रह गई अफसर की आखें, हुईं अरेस्ट… तलाशी के दौरान सीआईएसएफ की लेडी अफसर ने जैसे ही वह सामान पर्स से बाहर निकाला तो मैडम को न केवल अपनी गलती का अहसास हो गया, बल्कि उनके चेहरे पर शर्मिंदगी छा गई. सीआईएसएफ की शिकायत पर पूर्वी दिल्ली में रहने वाली इन मैडम को अरेस्ट कर लिया गया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
मतदान प्रक्रिया की कराई जाएगी वीडियोग्राफी
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के अनुसार, 27 और 29 सितंबर को चुनाव आयोग के अधिकारी और कर्मचारी फार्म 12डी जमा कराने वाले मतदाताओं के घर में पहुंचेंगे और सभी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए पूरी गोपनीयता के साथ मतदान करवाएंगे. उन्होंने बताया कि इस मतदान की जानकारी सभी उम्मीदवारों की भी दी जाएगी. मतदान के दौरान चाहें तो वह खुद या फिर अपना प्रतिनिधि भेजकर मतदान की प्रक्रिया देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के निर्देश भी दिए गए हैं. यहां आपको बता दें कि गुरुग्राम में 5 अक्टूबर को मतदान होने वाले हैं.