पब्लिक लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ गुंजन खत्री मथुरा – गोवर्धन बाईपास का टेंडर चार करोड चार लाख में हुआ था
– राधा कुंड बायपास रोड किनारे पर 300 मी दोनों तरफ से क्रैश बैरियर गायब
– पीडी डब्ल्यू डी प्रान्तीय खंड का बड़ा मामला , अधिकारी दबाने के फेर में
मथुरा: ब्रज नगरी बड़ा तीर्थ पर्यटक स्थल होने के कारण सरकार ने अपनी पहली प्राथमिकता में मथुरा का ही विकास रखा है जो सड़कों से लेकर तीर्थ स्थल का बड़े स्तर पर विकास हो रहा है गोवर्धन में बनने वाले फोरलेन बाईपास रोड किनारे सुरक्षा के मध्य नजर क्रैश बैरियर लगाए गए थे जिसमें से बड़ा हिस्सा गायब है यह चोरी री है या साजिश इसको क्या कहें?
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार में गोवर्धन के स्वर्णिम विकास के लिए जाम से निजात मिल सके गोवर्धन के चारों तरफ एक फोर लेन बाईपास का निर्माण कराया गया था। बाईपास रोड किनारे क्रैश बैरियर लगाने का भी प्रस्ताव हुआ।
जिसमें विभागीय कर्मचारियों ने दबी जुबान में बताया लगभग 4.04 करोड़ का टेंडर हुआ है। तो उसमें सबसे पहले राधा कुंड बाईपास से गोवर्धन रोड तक दोनों तरफ से लगभग 300 मी क्रैश बैरियर गायब हो गए एक बकरी चराने वाले गोकुल ने बताया यह क्रैश बैरियर लगे थे तीन दिन बाद निकाल लिए गए।
सौंख गोवर्धन रोड नगला देवीया से डीग बाईपास गांव गांठौली तक 6 किलोमीटर के दायरे मैं भी लगे थे जिसमें बैरियर गायब जगह 6 मीटर, 5 मीटर ,4 मीटर ,3 मी कुल मिलकर 100 मी बाईपास से क्रैश बैरियर चोरी हो गये।
क्षेत्रीय जेई राहुल शर्मा के अनुसार 9 अगस्त को वादी मनोज कुमार सिंगर अज्ञात के नाम क्रैश बैरियर चोरी की तहरीर देदी है। अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है गोवर्धन थाना प्रभारी के अनुसार हमारे पास तहरीर कुछ सामान चोरी की आई है जिसमें हम जांच कर रहे हैं। कुछ विभागीय कर्मचारियों ने दबी जुबान से बताया क्रैश बैरियर को ठेकेदार के कर्मचारी विभाग की मिली व्यवस्था उखाड़ कर ले गए हैं जिनको पलवल में बेचा गया है क्रैश बेरियर एल्युमिनियम से बने हुए थे। 1 मी क्रैश बैरियर की कीमत₹5000 है इसलिए क्रैश बेरियर कीकुल मिलाकर 50 लाख रुपए से ज्यादा बनती है।
वर्जन
क्रैश बैरियर चोरी के बारे में सम्बंधित जेई से पता करता हूं क्या मामला है पुराना मामला होने के कारण मेरी जानकारी में नहीं है
अजय कुमार अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड मथुरा- गोवर्धन बाईपास का टेंडर चार करोड चार लाख में हुआ था
– राधा कुंड बायपास रोड किनारे पर 300 मी दोनों तरफ से क्रैश बैरियर गायब
– पीडी डब्ल्यू डी प्रान्तीय खंड का बड़ा मामला , अधिकारी दबाने के फेर में
मथुरा: ब्रज नगरी बड़ा तीर्थ पर्यटक स्थल होने के कारण सरकार ने अपनी पहली प्राथमिकता में मथुरा का ही विकास रखा है जो सड़कों से लेकर तीर्थ स्थल का बड़े स्तर पर विकास हो रहा है गोवर्धन में बनने वाले फोरलेन बाईपास रोड किनारे सुरक्षा के मध्य नजर क्रैश बैरियर लगाए गए थे जिसमें से बड़ा हिस्सा गायब है यह चोरी री है या साजिश इसको क्या कहें?
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार में गोवर्धन के स्वर्णिम विकास के लिए जाम से निजात मिल सके गोवर्धन के चारों तरफ एक फोर लेन बाईपास का निर्माण कराया गया था। बाईपास रोड किनारे क्रैश बैरियर लगाने का भी प्रस्ताव हुआ।
जिसमें विभागीय कर्मचारियों ने दबी जुबान में बताया लगभग 4.04 करोड़ का टेंडर हुआ है। तो उसमें सबसे पहले राधा कुंड बाईपास से गोवर्धन रोड तक दोनों तरफ से लगभग 300 मी क्रैश बैरियर गायब हो गए एक बकरी चराने वाले गोकुल ने बताया यह क्रैश बैरियर लगे थे तीन दिन बाद निकाल लिए गए।
सौंख गोवर्धन रोड नगला देवीया से डीग बाईपास गांव गांठौली तक 6 किलोमीटर के दायरे मैं भी लगे थे जिसमें बैरियर गायब जगह 6 मीटर, 5 मीटर ,4 मीटर ,3 मी कुल मिलकर 100 मी बाईपास से क्रैश बैरियर चोरी हो गये।
क्षेत्रीय जेई राहुल शर्मा के अनुसार 9 अगस्त को वादी मनोज कुमार सिंगर अज्ञात के नाम क्रैश बैरियर चोरी की तहरीर देदी है। अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है गोवर्धन थाना प्रभारी के अनुसार हमारे पास तहरीर कुछ सामान चोरी की आई है जिसमें हम जांच कर रहे हैं। कुछ विभागीय कर्मचारियों ने दबी जुबान से बताया क्रैश बैरियर को ठेकेदार के कर्मचारी विभाग की मिली व्यवस्था उखाड़ कर ले गए हैं जिनको पलवल में बेचा गया है क्रैश बेरियर एल्युमिनियम से बने हुए थे। 1 मी क्रैश बैरियर की कीमत₹5000 है इसलिए क्रैश बेरियर कीकुल मिलाकर 50 लाख रुपए से ज्यादा बनती है।
वर्जन
क्रैश बैरियर चोरी के बारे में सम्बंधित जेई से पता करता हूं क्या मामला है पुराना मामला होने के कारण मेरी जानकारी में नहीं है कुछ भी कहने से बचते नजर आए अधिकारी
अजय कुमार अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड मथुरा