Punjab Latest News: अमृतसर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक आतंकी को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह एजेंट उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर निवासी जयवीर त्यागी उर्फ जावेद है. आरोपी लुधियाना म…और पढ़ें

Punjab Latest News: पंजाब पुलिस को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है. अमृतसर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक आतंकी को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव बरौली निवासी जयवीर त्यागी उर्फ जावेद ISI का एजेंट बताया जा रहा है. आरोपी लुधियाना में रहकर किसी बड़ी वारदात की अंजाम देने की योजना बना रहा था. आरोपी विदेश में बैठे अपने चचेरे भाई सहिलाम के संपर्क में था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा है. आरोपी अमृतसर के तारांवाला पुल के पास हैंड ग्रेनेड लेकर पहुंचा है और अपने गिरोह के सदस्यों का इंतजार कर रहा था. पंजाब पुलिस की इसकी सूचना मिलने पर छापामारी कर उसे काबू कर लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है.
पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) टीम को एक इनपुट मिला था, जिसमें बताया गया था कि विदेश में रहने वाला सेहलम अपने चचेरे भाई जयवीर त्यागी के साथ पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी के लिए काम कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी राज्य की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए विभिन्न शहरों में आतंकी हमलों के जरिए सरकारी ढांचे को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे.
15 साल से लुधियाना में रह रहा था आतंकी
यादव ने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि जयवीर ने अमृतसर से एक हैंड ग्रेनेड की खेप भी बरामद की थी और वह अमृतसर में तारा वाला पुल के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने अन्य साथियों का इंतजार कर रहा था. डीजीपी ने कहा कि इनपुट के आधार पर पुलिस टीमों ने अभियान चलाया और आरोपी जयवीर को पकड़ लिया. तलाशी में उसके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ. आगे जांच में पता चला है कि आरोपी पिछले 14 से 15 सालों से लुधियाना में रह रहा था और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लीकेशन यानी व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए सेहलम के संपर्क में था.