मौसम ने फिर से करवट बदलना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों से दिल्ली में जहां आंधी तूफान और हल्की बारिश से मौसम सुहावना हुआ था, अब फिर से पारा चढ़ने लगा है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलो…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- दिल्ली में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ने की संभावना.
- उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश की संभावना.
- दक्षिण के कई राज्यों में हल्की बारिश जारी.
Weather Update: मौसम ने एक बार फिर से करवट बदलना शुरू किया. इस महीने की शुरूआत में प्रचंड गर्मी, फिर आंधी-तूफान से बारिश से तापमान में गिरावट और वेस्टर्न डिसटर्बेंस के खिसक जाने से फिर से पारा चढ़ना शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में 2 से 4 डिग्री पारा चढ़ना शुरू हो चुका है. आसमान साफ रहने से चिलचिलाती धूप निकलेगी. लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. वहीं, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश समेत कई पूर्वी राज्यों में पारा 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा है.
हाल के दिनों में मौसमी गतिविधियों में बदलाव की वजह से देश भर में तापमान में काफी बदलाव हुआ है. धीरे-धीरे कई राज्यों में पारा चढ़ना शुरू हुआ है. कई राज्यों में अभी हल्की बारिश की वजह से तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तरी ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है; वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, मणिपुर, मिजोरम में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं हुआ है।
कई राज्यों में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर रहेगा. जैसे कि उत्तर-प्रदेश-बिहार. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश में आसमान में बादल छाए रहेंगे, मगर बारिश की कम संभावना है. वहीं, पश्चिम बंगाल के हिमालयी और गंगा के मैदान, ओडिशा, झारखंड, नॉर्थ ईस्ट के असम और मेघालय में बारिश की संभावना है. साथ ही उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में छिटपुट बारिश के साथ पारा चढ़ने की भी संभावना जताई गई है.
संबंधित खबरें
- हिमाचल में आने वाली है आसमानी आफत, 4 दिन में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
- राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कमजोर, गर्मी का दौर शुरू
- बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ बारिश की संभावना
- भीषण गर्मी का डबल अटैक! UP-बिहार में राहत, तो तप रहा दक्षिण, क्या मिलेगी राहत?
लू चलने का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में पारा चढ़ना शुरू हुआ है. हालांकि, आज दिन के समय आसमान बादल छाए रह सकते हैं, तेज हवाएं भी चलने की संभावना है, मगर बारिश की नहीं. मौसम विभाग ने बताया कि दोपहर के समय तेज धूप की वजह से पारा चढ़ेगा. लोगों को धूप से बचने और हाइड्रेट रहने की सलाह दी गई है. वहीं, पड़ोसी राज्य चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा में उमस वाली गर्मी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 48 से 72 घंटे के बीच इन राज्यों में लू चलने की संभावना है.
साउथ में बारिश जारी
दक्षिण के कई राज्यों में हल्की बारिश का दौर जारी है. भीषण गर्मी की वजह से केरल में प्री-मानसून तो तामिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश में, तेलंगाना में हल्की बारिश का दौर जारी है. इसकी वजह मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. वहीं, कोंकण में उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ और महाराष्ट्र के पुणे में हीट वेव यानी लू चलने की संभावना जताई है.