Delhi-Dehradun Expressway : सप्ताह के 5 दिन ऑफिस के काम से थक गए और वीकेंड पर पहाड़ों का सुकून चाहते हैं तो बस 2.5 घंट …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- तेजी का उठाना है फायदा, मोमेंटम इंडेक्स फंड में करें निवेश, सालभर 60% रिटर्न
- किसने बेच दिए बाबा रामदेव की कंपनी के सवा करोड़ शेयर, 2223 करोड़ की डील
- पहाड़ों का सीना चीर भारत ने बना दी एशिया की सबसे लंबी वाटर सुरंग
- 25 करोड़ बकाया नहीं चुकाया, बैंक खाते और म्यूचुअल फंड संपत्ति सब कुर्क होंगे
हाइलाइट्स
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 264 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है.इस दूरी को तय करने में सिर्फ 2.5 घंटे का समय लगने का अनुमान है.अभी तक दिल्ली से देहरादून पहुंचने में करीब 6 घंटे लग जाते हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली की जाम भरी सड़कें और तनाव वाली जिंदगी से दूर खुशनुमा और सुकून की शाम बिताने के लिए अब आपको पूरे दिन का सफर नहीं करना पड़ेगा. आने वाली सर्दियों में आप महज 2.5 घंटे खर्च करके दिल्ली की भीड़ से पहाड़ों की गोद तक पहुंच जाएंगे. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली से देहरादून तक बन रहा एक्सप्रेसवे दिसंबर, 2024 तक तैयार हो जाएगा. इसके बाद राजधानी से देहरादून तक पहुंचने में आपको सिर्फ ढाई घंटे का समय लगेगा.
नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि दिल्ली से देहरादून तक का रास्ता सिर्फ 2.5 घंटे में तय होगा. इसके लिए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का निर्माण कार्य जोरों पर है और यह सितंबर तक तैयार हो जाएगा. अभी दिल्ली से देहरादून तक जाने में करीब 6 घंटे का समय लग जाता है. इसी तरह, दिल्ली से हरिद्वार तक पहुंचने का समय भी 5 घंटे से गिरकर सिर्फ 2 घंटे रह जाएगा.
क्या है एनएचएआई की प्लानिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को इस साल दिसंबर तक आवाजाही के लिए खोलने की बात कही है. इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे से हरिद्वार तक कनेक्टिंग रोड भी बनाई जा रही है. इसे मई, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा.
एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद दिल्ली वाले अक्षरधाम से इस पर चढ़ सकेंगे और 264 किलोमीटर का सफर महज 2.5 घंटे में पूरा हो जाएगा. देहरादून पहुंचने से पहले आपको 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी मिलेगी, जिसे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर कहा जा रहा है. यह घने जंगलों के ऊपर से गुजरेगी और आपको जंगली जानवरों के दर्शन भी हो सकते हैं. इस एक्सप्रेसवे को तैयार करने में करीब 14,285 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
ETF से खूब बन रहा है पैसा, जानिए इसमें निवेश के फायदेआगे देखें…
दिल्ली में बनेगी 19 किमी एलिवेटेड रोड
यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) से जाकर जुड़ेगा. 32 किलोमीटर के एक्सेस कंट्रोल रोड में से 19 किलोमीटर की सड़क एलिवेटेड बनाई जा रही है. इतना ही नहीं इस एलिवेटेड रोड के नीचे 6 लेन की रोड भी बनाई गई है, जिससे दिल्ली का ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा. यूपी से इस एक्सप्रेसवे पर जाने वालों को मंडोला के पास एंट्री प्वाइंट दिया गया है. इसके अलावा विजय विहार और 5 पुस्ता रोड से भी इस पर एंट्री की जा सकेगी.