दिल्ली में कार-बाइक वालों की टेंशन खत्म! CM रेखा गुप्ता देंगी 1000 करोड़ का तोहफा, प्रवेश वर्मा ने बनाया प्लान

Uncategorized

दिल्ली में रहने वाले या यहां आने-जाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. सीएम रेखा गुप्ता सरकार में पीडब्लूडी विभाग संभाल रहे मंत्री परवेश वर्मा ने एक मेगा प्लान तैयार है. 1000 करोड़ रुपये के अनुमानित लागत …और पढ़ें

दिल्ली में कार-बाइक वालों की टेंशन खत्म! CM रेखा देंगी 1000 करोड़ का तोहफा

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए 1000 करोड़ का प्लान तैयार.
  • अधचिनी से लाडो सराय तक नया फ्लाइओवर बनेगा.
  • पीरागढ़ी में अंडरपास और सावित्री फ्लाइओवर का दोहरीकरण होगा.

दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद से ही सीएम रेखा गुप्ता फुल एक्शन में दिख रही हैं. दिल्लीवालों के लिए वह एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. अब रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार एक और ऐसा ही फैसला लिया है, जिससे दिल्ली में कार-बाइक वाले लोग खुश हो जाएंगे. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या जल्द ही बीते दिनों की बात हो सकती है. रेखा गुप्ता सरकार के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने एक मेगा प्लान तैयार किया है.

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का नेतृत्व PWD मंत्री परवेश वर्मा कर रहे हैं. इस योजना का मकसद शहर की यातायात व्यवस्था को आधुनिक और सुगम बनाना है. इस योजना के अंतर्गत साउथ दिल्ली से लेकर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली तक कई नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे, जिनमें फ्लाइओवर, अंडरपास और मौजूदा संरचनाओं का विस्तार शामिल है.

अधचिनी से लाडो सराय तक नया फ्लाइओवर
साउथ दिल्ली के अधचिनी से लाडो सराय तक एक नया फ्लाइओवर बनाया जाएगा. यह क्षेत्र अक्सर भारी ट्रैफिक जाम से प्रभावित रहता है, जिससे दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इस फ्लाइओवर के निर्माण से स्थानीय निवासियों, कार्यालय कर्मचारियों और छात्रों को काफी राहत मिलेगी. यह परियोजना मालवीय नगर, हौज खास और आस-पास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगी.

संबंधित खबरें

पीरागढ़ी में अंडरपास से ट्रैफिक होगा व्यवस्थित
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के व्यस्त चौराहे पीरागढ़ी पर एक नया अंडरपास बनाया जाएगा. यह अंडरपास रोहतक रोड, रोहिणी और पश्चिम विहार से आने-जाने वाले वाहनों की भीड़ को सुव्यवस्थित करेगा. इसके निर्माण से सिग्नल पर लगने वाला समय कम होगा और यात्री बिना किसी रुकावट के अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.

कालकाजी के सावित्री फ्लाइओवर का दोहरीकरण
कालकाजी स्थित सावित्री सिनेमा के पास का फ्लाइओवर, जो वर्तमान में ट्रैफिक के भारी दबाव में है, अब और विस्तृत किया जाएगा. इस फ्लाइओवर के दोहरीकरण से नेहरू प्लेस, कालकाजी और आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक की स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. अधिक वाहन एक साथ गुजर सकेंगे, जिससे जाम की समस्या कम होगी.

मजनू का टीला से ISBT तक फ्लाइओवर
कश्मीरी गेट और ISBT क्षेत्र की ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए मजनू का टीला से लेकर मेटकाफ बिल्डिंग तक एक नया फ्लाइओवर प्रस्तावित है. यह फ्लाइओवर उन यात्रियों को विशेष लाभ पहुंचाएगा जो हाईवे, पुरानी दिल्ली या चांदनी चौक की ओर जाते हैं. इससे न केवल स्थानीय यातायात सुगम होगा, बल्कि दूर-दराज से आने-जाने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.

1000 करोड़ का प्रस्ताव, मंगलवार को होगी अहम बैठक
इन सभी परियोजनाओं को साकार करने के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव तैयार किया गया है. यह प्रस्ताव आगामी मंगलवार को होने वाली Expenditure Finance Committee (EFC) की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा.

इस योजना की खास बातें…

  • जाम से राहत: प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या में भारी कमी आएगी.
  • समय की बचत: तेज और निर्बाध यात्रा से नागरिकों का समय बचेगा.
  • आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर: दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास ट्रांसपोर्ट सिस्टम की ओर ले जाने वाला कदम.
  • पर्यावरण संरक्षण: ट्रैफिक कम होने से प्रदूषण और ईंधन की खपत घटेगी.
  • आर्थिक विकास: बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा.

दिल्लीवासियों को जाम से राहत देने के लिए यह कदम अहम माना जा रहा है. अगर इन प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिलती है, तो आने वाले महीनों में राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की तस्वीर काफी हद तक बदल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *