बंगाल में रामनवमी जुलूस पर बोल दिया हमला, कार के शीशे चकनाचूर, बीजेपी ने ममता सरकार पर मढ़ा आरोप

Uncategorized

Bengal Ram Navami: कोलकाता में रामनवमी जुलूस के दौरान हमला हुआ, जिसमें कार की खिड़कियों के शीशे तोड़े गए. बीजेपी ने इसके लिए ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

बंगाल में रामनवमी जुलूस पर बोल दिया हमला, बीजेपी ने ममता सरकार पर मढ़ा आरोप

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी में रविवार को रामनवमी जुलूस के दौरान हमला किया गया. रामनवमी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस में शामिल कार पर अचानक से कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और उसकी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. बीजेपी ने इस घटना के लिए सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है. बंगाल बीजेपी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर तोड़फोड़ का वीडियो भी शेयर किया है.

बीजेपी ने लिखा, “ममता बनर्जी की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी होती दिख रही है. कोलकाता के मध्य में – पार्क सर्कस में – एक धार्मिक जुलूस के दौरान रामनवमी भक्तों के वाहनों पर हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई. भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. अभी पिछले शुक्रवार को इसी स्थान पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने वक्फ विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे शहर रुक गया था.”

संबंधित खबरें

पार्टी ने आगे कहा, “उन्होंने सड़कों पर टायर जलाए और सामान्य जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया – एक बार फिर, कानून प्रवर्तन के किसी भी हस्तक्षेप के बिना. आज एक बार फिर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है और एक बार फिर पुलिस ने चुप्पी साध ली है.”

हालांकि, कोलकाता पुलिस ने ‘एक्स’ पर कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर तुंर कार्रवाई की गई. पुलिस ने लिखा, “पार्क सर्कस की एक कथित घटना के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, न ही क्षेत्र में ऐसा कोई आंदोलन हुआ था. एक वाहन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर व्यवस्था बहाल की. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जनता को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.”

रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर रविवार को राज्य भर में कई शोभा यात्राएं निकाली गईं और कार्यक्रम आयोजित किए गए. अशांति की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों के नेताओं ने इस उत्सव में हिस्सा लिया. पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर करीब 2,500 शोभा यात्राएं निकाली गईं और इस दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *