बिम्सटेक समिट, यूनुस से मीटिंग! क्यों खास है PM मोदी का थाईलैंड और श्रीलंका दौरा? चीन से भी कनेक्शन

Uncategorized

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3-6 अप्रैल तक थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रहेंगे. वे बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और श्रीलंका में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

बिम्सटेक समिट, यूनुस से मीटिंग, क्यों खास है PM मोदी का थाईलैंड-श्रीलंका दौरा

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी 3-6 अप्रैल तक थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रहेंगे.
  • पीएम मोदी बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
  • पीएम मोदी श्रीलंका में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे का मकसद बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. प्रधानमंत्री मोदी 3 अप्रैल को बैंकॉक पहुंचेंगे. जहां उनकी थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस बैठक में दोनों देश आपसी सहयोग की समीक्षा करेंगे और भविष्य की साझेदारी के मार्ग पर चर्चा करेंगे. भारत और थाईलैंड समुद्री पड़ोसी हैं और उनके बीच सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक संबंध गहरे हैं.

4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे BIMSTEC (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जिसका विषय ‘BIMSTEC– समृद्ध, लचीला और खुला’ है. यह सम्मेलन 2018 के बाद पहली बार फिजिकल रूप से आयोजित हो रहा है. जिसमें सदस्य देश क्षेत्रीय सहयोग को और गति देने पर विचार-विमर्श करेंगे.

बांग्लादेश की मीडिया के मुताबिक बैंकॉक में पीएम मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस की मुलाकात भी होगी. बांग्लादेश की मीडिया के हवाले से खबर है कि बैंकाक में BIMSTEC सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की बैठक है. अगर मोदी और यूनुस की मुलाकात होती है तो शेख हसीना के पीएम पद से हटने के बाद ये बांग्लादेश के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक होगी. यूनुस के उत्तर-पूर्व के राज्यों के बयान के पृष्ठभूमि में ये मुलाकात होगी.

संबंधित खबरें

डॉ. अंबेडकर पर पन्नू के बयान से पंजाब गर्माया, AAP नेताओं ने दी चुनौती- हिम्मत है तो पंजाब में आओ

श्रीलंका यात्रा (4-6 अप्रैल 2025)
थाईलैंड से प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल को श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे. यह उनकी श्रीलंका की चौथी यात्रा होगी. इस दौरान, वे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच सहयोग की प्रगति की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अनुराधापुरा भी जाएंगे, जहां वे भारतीय वित्तीय सहायता से कार्यान्वित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस यात्रा के दौरान, त्रिंकोमाली जिले के सामपुर क्षेत्र में एक पॉवर प्लांट के निर्माण कार्य की शुरुआत होने की संभावना है. जो श्रीलंका की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा. इसके अलावा, दोनों देशों के बीच सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए समझौते पर भी चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति, ‘एक्ट ईस्ट’ नीति, ‘MAHASAGAR’ (क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) दृष्टिकोण, और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत की भूमिका को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *