Bengaluru News: बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने स्टूडियो Ghibli की एनीमेशन स्टाइल में खतरनाक स्टंट राइडिंग रोकने के लिए सोशल मीडिया पर एक अनोखा पोस्ट शेयर किया. मार्च में 82 नाबालिग व्हीली करते पकड़े गए.

हाइलाइट्स
- बेंगलुरु पुलिस ने स्टूडियो Ghibli की स्टाइल में पोस्ट शेयर किया.
- मार्च में 82 नाबालिग व्हीली करते पकड़े गए.
- 397 टू-व्हीलर जब्त, 324 लोग गिरफ्तार किए गए.
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा पोस्ट शेयर किया, जो वायरल हो गया. उन्होंने स्टूडियो Ghibli की एनीमेशन स्टाइल में एक मजेदार लेकिन जरूरी संदेश दिया. इस पोस्ट का मकसद शहर में खतरनाक स्टंट राइडिंग को रोकना था.
बता दें कि पोस्ट में एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें एक युवा राइडर व्हीली करते हुए खुश नजर आता है, लेकिन बाद में पुलिस की गिरफ्त में मायूस दिखता है. इस वीडियो के जरिए यह संदेश दिया गया कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं. कैप्शन में लिखा था – “Ghibli की जादुई दुनिया में भी व्हीली कोई परीकथा नहीं, यह खतरनाक है और सजा का हकदार भी. अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें. जिम्मेदारी से चलाएं.”
पुलिस की इस क्रिएटिव पहल की तारीफ
यह अनोखा तरीका लोगों को खूब पसंद आया. कई लोगों ने पुलिस की इस क्रिएटिव पहल की तारीफ की. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मजेदार कमेंट आए, जैसे – “स्वागत है Ghibli की दुनिया में.”
संबंधित खबरें
- नवरात्रि में हवन की झंझट खत्म! बस जलाइए ये खास हवन कप और महसूस करें दिव्य ऊर्ज
- शाहजहांपुर की इस लस्सी के आगे भोपाल और बनारस भी फेल…
- इस दुकान की नमकीन नहीं होती खराब, लोग पैक करवा कर ले जाते हैं अमेरिका
- क्या आप जानते हैं हिमाचल के राजकीय फूल के गुण? गर्मियों में शरीर को रखे ठंडा
मार्च में 80 से ज्यादा नाबालिग पकड़े गए
बता दें कि पिछले महीने ट्रैफिक पुलिस ने व्हीली के खिलाफ एक खास अभियान चलाया. इस दौरान 398 मामलों में चालान किया गया. इन मामलों में 82 नाबालिग भी शामिल थे. यह संख्या पिछले तीन सालों में सालाना पकड़े गए नाबालिगों की तुलना में ज्यादा थी.
2022 में 23 नाबालिग व्हीली करते हुए पकड़े गए थे. 2023 में यह संख्या बढ़कर 74 हो गई और 2024 में 79 तक पहुंच गई. लेकिन सिर्फ मार्च महीने में ही 82 नाबालिगों को पकड़ा गया, जो चौंकाने वाला आंकड़ा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह दिखाता है कि कैसे युवा बेखौफ होकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं और खुद को व दूसरों को जोखिम में डाल रहे हैं.”
इस स्पेशल ड्राइव में कुल 397 टू-व्हीलर जब्त किए गए. इनमें स्कूटी और मोटरसाइकिल शामिल थीं. 324 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 68 माता-पिता/अभिभावकों पर भी केस दर्ज किया गया क्योंकि उन्होंने नाबालिगों को गाड़ी चलाने की अनुमति दी थी.
तेलंगाना के बार मालिक संकट में! सस्ती शराब ने उड़ाई नींद, 22 ने किया लाइसेंस सरेंडर
पुलिस को जांच में पता चला कि 197 वाहनों में खासतौर पर स्टंट करने के लिए बदलाव किए गए थे. इनमें से कई गाड़ियों के साइलेंसर मॉडिफाई किए गए थे. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को इन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को कम से कम तीन महीने के लिए निलंबित करने की सिफारिश की है.