मथुरा के फरह ब्लॉक की दर्जनों ग्राम पंचायतों के भृष्टाचार की शिकायत एक युवक ने मुख्यमंत्री कार्यालय मे भेजी

Uncategorized

पब्लिक लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ गुंजन खत्री मथुरा

मथुरा में बड़ा भृष्टाचार: मनरेगा और राज्यवित से अपूर्ण निर्माण आंगनबाड़ी केंद्रों का पूर्ण भुगतान

– मथुरा के फरह ब्लॉक की दर्जनों ग्राम पंचायतों के भृष्टाचार की शिकायत एक युवक ने मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजी है

मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति मथुरा के अधिकारियों के लिए  बड़ा वरदान साबित हो रही है अधिकारी जनता को इस नीति का भय दिखाकर बड़ा कमीशन का खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही मामला फरह ब्लाक के अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों के अपूर्ण निर्माण में पूरा पेमेंट करा कर कमीशन खोरी का बड़ा सबूत अधिकारियों ने पेश किया है।

पब्लिक लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ गुंजन खत्री
मथुरा -में बड़ा भृष्टाचार: मनरेगा और राज्यवित से अपूर्ण निर्माण आंगनबाड़ी केंद्रों का पूर्ण भुगतान
– मथुरा के फरह ब्लॉक की दर्जनों ग्राम पंचायतों के भृष्टाचार की शिकायत एक युवक ने मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजी है


मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति मथुरा के अधिकारियों के लिए  बड़ा वरदान साबित हो रही है अधिकारी जनता को इस नीति का भय दिखाकर बड़ा कमीशन का खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही मामला फरह ब्लाक के अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों के अपूर्ण निर्माण में पूरा पेमेंट करा कर कमीशन खोरी का बड़ा सबूत अधिकारियों ने पेश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड फरह के अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो रहा है इसमें खराब गुणवत्ता के साथ बन रहे हैं अभी 50% से लेकर 80% तक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हुआ है इन केंद्रों का कार्य करने वाली फर्मों का भुगतान लगभग पूरा हो गया है जिसमें 14 ग्राम पंचायत मेघपुर में डबल,बेरी, भुडरसू, चुरमुरा पौरी, गढ़ायालीफपुर, जुड़ावई, खेडिया,वोह,नगला हिर्दय करन में डबल,नगला हिर्दय, नगला मिर्जापुर शहजादपुर पौड़ी आदि में पूर्ण भुगतान हो चुक मनरेगा से  कई ग्राम पंचायतों मैं खराब गुणवत्ता से अधूरा निर्माण कराया है बेगमपुर के ग्रामीणों ने बताया कि एक आंगनबाड़ी केंद्र बना है जिसमें फर्श, प्लास्टर छत्त और अन्य कार्य अपूर्ण और अधूरे हैं लेकिन भुगतान पूरा होने पर गलत हुआ है।
ग्राम पंचायत गढ़ाया के ग्रामीणों ने बताया हमने खराब गुणवत्ता की शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसमें पीली कच्ची ईंट के साथ यमुना रेती से खराब निर्माण चल रहा है अगर इसका पूरा भुगतान करने पर ठेकेदार ऐसे ही निर्माण कर कर चला जाएगा और सरकार का पैसा बेकार जाएगा जब इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से बात करने की प्रयास किया गया तो वह कैमरे से बचते नजर आए
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड फरह के अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो रहा है इसमें खराब गुणवत्ता के साथ बन रहे हैं अभी 50% से लेकर 80% तक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हुआ है इन केंद्रों का कार्य करने वाली फर्मों का भुगतान लगभग पूरा हो गया है जिसमें 14 ग्राम पंचायत मेघपुर में डबल,बेरी, भुडरसू, चुरमुरा पौरी, गढ़ायालीफपुर, जुड़ावई, खेडिया,वोह,नगला हिर्दय करन में डबल,नगला हिर्दय, नगला मिर्जापुर शहजादपुर पौड़ी आदि में पूर्ण भुगतान हो चुक मनरेगा से  कई ग्राम पंचायतों मैं खराब गुणवत्ता से अधूरा निर्माण कराया है बेगमपुर के ग्रामीणों ने बताया कि एक आंगनबाड़ी केंद्र बना है जिसमें फर्श, प्लास्टर छत्त और अन्य कार्य अपूर्ण और अधूरे हैं लेकिन भुगतान पूरा होने पर गलत हुआ है।
ग्राम पंचायत गढ़ाया के ग्रामीणों ने बताया हमने खराब गुणवत्ता की शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसमें पीली कच्ची ईंट के साथ यमुना रेती से खराब निर्माण चल रहा है अगर इसका पूरा भुगतान करने पर ठेकेदार ऐसे ही निर्माण कर कर चला जाएगा और सरकार का पैसा बेकार जाएगा जब इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से बात करने की प्रयास किया गया तो वह कैमरे से बचते नजर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *