मथुरा छाता तहसील के गाँव बिलौठी मे ड्रेन ओवरफ्लो पानी से लगभग 200 एकड़ फसल जलमग्नम

Uncategorized

पब्लिक लाइव न्यूज़ ब्यूरो के गुंजन खत्री मथुरा छाता तहसील के गाँव बिलौठी मे ड्रेन ओवरफ्लो पानी से लगभग 200 एकड़ फसल जलमग्न राजीव भवन पहुंचकर ग्रामीणों ने बताया अपना दर्दमथुरा चौमुहा क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीण राजीव भवन पहुंचे और अपने खेतों में भर पानी की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया ग्रामीणों ने कहा कि उनके खेतों में कोसी ड्रेन के ओवरफ्लो का पानी भर गया है जिससे फसल जल मग्न हो गई है ग्रामीणों ने मांग की ड्रेन में बने बांध को तोड़ दिया जाए तो खेतों में से भर पानी की समस्या का समाधान हो सकता है ग्रामीणों ने बताया कि कोसी ड्रेन में गांव पारसोली चौमुहा पर ड्रेन में पक्का बंद लगा हुआ है बंद को तोड़ने की ग्रामीणों ने मांग की छाता तहसील के अंतर्गत गांव बिलौठी, सेमरी, अकबरपुर, आदि के ग्रामीण राजीव भवन पहुंचे और उक्त संबंध में अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया ग्रामीणों का कहना है कि हमारे खेतों में ड्रेन का पानी भरा हुआ पानी से फसल खराब हो रही है बांध की वजह से ड्रेन के पानी से करीब लगभग 200 एकड़ फसल में पानी भरा हुआ है कोसी ट्रेन में लगे बंद को खुलवाने जाना चाहिए तो वही ग्रामीणों ने बताया की एसडीम छाता CDO मथुरा जिलाधिकारी मथुरा को भी अवगत करा चुके हैं किंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रहीबाइट नरेंद्र ग्रामीण बिलौठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *