मथुरा तेजोमहालय यानी ताजमहल की कब्रनुमा शिवलिंग पर गंगजल चढ़ने वाले श्याम व विनश 28 दिन बाद हुए जेल से रिहा रहा मथुरा में भाव्य स्वागत

Uncategorized

मथुरा तेजोमहालय यानी ताजमहल की कब्रनुमा शिवलिंग पर गंगजला चढ़ाने वाले हिन्दू पदाधिकारीयो का हिन्दू महासभा ने किया जोरदार स्वागत

हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के नेतृत्व में हिन्दू महासभा के दो पदाधिकारी श्याम बघेल व विनेश कुंतल ने सावन के पावन महीने में तेजोमहालय शिव मंदिर यानी ताजमहल की कब्रनुमा शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया था। जिसके कारण इन दोनों पदाधिकारीयो के विरुद्ध मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया गया था वही 22 अगस्त को दोनों हिन्दुवादी पदाधिकारीयो को जमानत मिली व 30 अगस्त को दोनों को रिहाई मिली। वही रिहाई के समय सैकड़ों को संख्या में हिन्दुवादी लोग आगरा जिला कारागार पर पहुचे। वही उनका काफिला आगरा से चलते हुए रेपुराजाट व फरह टोल प्लाजा पर श्याम बघेल व विनेश कुंतल का स्वागत किया गया। वही शनिवार को मंडी चौराहे पर सैकड़ो व्यापारियों जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने दोनों हिंदूवादियों का स्वागत किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने मुगल शासन काल मे हिन्दुओ के ऊपर बहुत अत्याचार हुए है। सभी हिन्दू मंदिरों को तोड़कर उनके ऊपर मस्जिद बना दी गई। अब समय आ गया है। हमे अपनी हड़पी गई सभी पवित्र भूमियो को आज़ाद कराना होगा। और जब तक ये भूमिया आज़ाद नही हो जाती हमारा संघर्ष जारी रहेगा। वही श्याम बघेल ने कहा कि तेजोमहालय से शुरुआत है। सनातन धर्म को बचाने की हमारी कही भी जरूरत होगी हम सामने खड़े मिलेंगे। वही दूसरी और विनेश कुंतल ने कहा हिंदुस्तान हिन्दुओ का हिंदुस्तान की आन बान शान सनातन धर्म के लिए अपने प्राण तक न्योछावर करने को तैयार है। मुगलों की हर अवैध निशानी को मिटाने का कार्य हिन्दू महासभा करेगी।

जिलाध्यक्ष छाया गौतम
श्याम बघेल व विनेश कुंतलमथुरा तेजोमहालय यानी ताजमहल की कब्रनुमा शिवलिंग पर गंगजला चढ़ाने वाले हिन्दू पदाधिकारीयो का हिन्दू महासभा ने किया जोरदार स्वागत

हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के नेतृत्व में हिन्दू महासभा के दो पदाधिकारी श्याम बघेल व विनेश कुंतल ने सावन के पावन महीने में तेजोमहालय शिव मंदिर यानी ताजमहल की कब्रनुमा शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया था। जिसके कारण इन दोनों पदाधिकारीयो के विरुद्ध मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया गया था वही 22 अगस्त को दोनों हिन्दुवादी पदाधिकारीयो को जमानत मिली व 30 अगस्त को दोनों को रिहाई मिली। वही रिहाई के समय सैकड़ों को संख्या में हिन्दुवादी लोग आगरा जिला कारागार पर पहुचे। वही उनका काफिला आगरा से चलते हुए रेपुराजाट व फरह टोल प्लाजा पर श्याम बघेल व विनेश कुंतल का स्वागत किया गया। वही शनिवार को मंडी चौराहे पर सैकड़ो व्यापारियों जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने दोनों हिंदूवादियों का स्वागत किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने मुगल शासन काल मे हिन्दुओ के ऊपर बहुत अत्याचार हुए है। सभी हिन्दू मंदिरों को तोड़कर उनके ऊपर मस्जिद बना दी गई। अब समय आ गया है। हमे अपनी हड़पी गई सभी पवित्र भूमियो को आज़ाद कराना होगा। और जब तक ये भूमिया आज़ाद नही हो जाती हमारा संघर्ष जारी रहेगा। वही श्याम बघेल ने कहा कि तेजोमहालय से शुरुआत है। सनातन धर्म को बचाने की हमारी कही भी जरूरत होगी हम सामने खड़े मिलेंगे। वही दूसरी और विनेश कुंतल ने कहा हिंदुस्तान हिन्दुओ का हिंदुस्तान की आन बान शान सनातन धर्म के लिए अपने प्राण तक न्योछावर करने को तैयार है। मुगलों की हर अवैध निशानी को मिटाने का कार्य हिन्दू महासभा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *