मुर्शिदाबाद जल रहा, उधर बांग्‍लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर पर हुआ बड़ा कांड, BSF को लेना पड़ा एक्‍शन

Uncategorized

India-Bangladesh Border News: भारत से लगती बांग्‍लादेश की सीमा सुरक्षा के लिहाज से हमेशा संवेदनशील रही है. आर्म्‍स स्‍मगलिंग से लेकर ड्रग्‍स की तस्‍करी यहां से आम बात है. इंटरनेशनल बॉर्डर पर अक्‍सर ही ऐसी घटनाए…और पढ़ें

मुर्शिदाबाद जल रहा, उधर बांग्‍लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर पर हुआ बड़ा कांड

कोलकाता. वक्‍फ (संशोधन) कानून को लेकर पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला जल रहा है. विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. प्रॉपर्टी का भी व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल के ही नादिया जिले से लगते बांग्‍लादेश की सीमा पर बड़ी घटना हुई है. बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स यानी BSF के सतर्क और चौकन्‍ने जवानों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए स्‍मगलिंग के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया. बड़ी मात्रा में हथियारों और नशीले पदार्थों को सीमा पार भेजने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन तस्‍कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके.

बांग्‍लादेश में शेख हसीना सरकार की तख्‍तापलट के बाद से ही पड़ोसी देश में हालात काफी खराब हैं. घुसपैठ की घटना बढ़ने की आशंकाओं के बीच पश्चिम बंगाल से लेकर नॉर्थईस्‍टर्न स्‍टेट से लगती बांग्‍लादेश सीमा पर सुरक्षा काफी सख्‍त कर दी गई है. इसका नतीजा भी दिखने लगा है. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में आर्म्‍स और नारकोटिक्‍स (नशीला पदार्थ) की तस्‍करी करने का प्रयास किया जा रहा था. सतर्क जवानों की जब नजर पड़ी तो उन्‍होंने तस्‍करों को रोकने की कोशिश की. इसमें BSF को बड़ी कामयाबी मिली.

22 किलो गांजा बरामद
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने दिन में नादिया जिले के कैजुरी और होरंदीपुर सीमा चौकियों से 22 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया. उन्‍होंने कहा कि सुबह करीब 5.55 बजे तुंगी चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने पांच-छह तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे. जब बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रुकने के लिए ललकारा तो वे घबरा गए और भारतीय सीमा की ओर भागने लगे. जवानों ने भाग रहे तस्करों का पीछा किया, लेकिन वे कम विजिबिलिटी और क्षेत्र में जलभराव का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

संबंधित खबरें

BSF का दावा
बीएसएफ की ओर से इस बाबत एक बयान भी जारी किया गया है. बीएसएफ ने बताया, ‘जवानों ने इसके बाद इलाके की गहन तलाशी ली और तस्करों द्वारा गिराया गया एक प्लास्टिक बैग बरामद किया. बैग के अंदर एक पिस्तौल मिली, जिसे तुंगी चौकी पर घटनास्थल से जब्त कर लिया गया.’ बता दें कि बांग्‍लादेश बॉर्डर सिक्‍योरिटी के लिहाज से काफी सेंसिटिव है. ऐसे में सीमा सुरक्षा की जिम्‍मेदारी बीएसएफ को सौंपी गई है. बॉर्डर पर सख्‍त सुरक्षा के चलते हर दिन घुसपैठ और तस्‍करी की घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *