Murshidabad Violence Yusuf Pathan : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ भड़की हिंसा को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने बहरामपुर से टीएमसी सांसद यूसुफ पठान की एक तस्व…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा जारी.
- बीजेपी ने टीएमसी सांसद यूसुफ पठान पर निशाना साधा.
- हिंसा के मद्देनजर मुर्शिदाबाद में बीएसएफ तैनात.
पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला इन दिनों वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा की आग में जल रहा है. इस हिंसा में अब क्रिकेट की पिच से सियासत में उतरे यूसुन पठान का नाम भी घसीटा जाने लगा है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से टीएमसी सांसद पठान पर मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच मौज-मस्ती का आरोप लगाया है.
मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां शनिवार को हिंसक भीड़ ने एक शख्स और उसके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे. वहीं 11 अप्रैल को हुई हिंसा में घायल युवक ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की टीएमसी और राज्य की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी जहां ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति के चलते हिन्दू पर हो रहे अत्याचार से मुंह मोड़ने का आरोप लगा रही है. वहीं टीएमसी भगवा दल पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा रही है.
संबंधित खबरें
- ‘संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें…’ वक्फ कानून पर असदुद्दीन ओवैसी ने जताया
- बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कौन रच रहा साजिश? कैसे भड़की मुर्शिदाबाद हिंसा?
- ‘जो शोर मचा रहे, उन्हीं के पास वक्फ की जमीनें’, कानून के समर्थन में मौलाना
- मुसलमानों के खिलाफ साजिश…वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन करेगा यह मुस्लिम संगठन
इस बीच बहरामपुर से टीएमसी सांसद यूसुफ पठान के एक इंस्टा पोस्ट पर बवाल मच गया. उन्होंने चाय पीते हुए एक पोस्ट डाला और लिखा- खुशनुमा दोपहर, अच्छी चाय और शांत माहौल… अच्छे पल का आनंद लेते हुए.’ यूसुफ पठान की इस तस्वीर को देखकर बीजेपी नेताओं सहित कई लोग भड़क गए. उन्होंने टीएमसी सांसद की तुलना प्रचीन रोम के राजा नीरो से की है, जिसे लेकर एक कहावत प्रसिद्ध है कि जब रोम जल रहा था, तब नीरो बंसी बजा रहा था.’
फेसबुक पर शेखर भट्टाचार्य नाम के एक यूजर ने यूसुफ पठान की इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा ‘यह ममता का किराये का सांसद है. यह रोम के जलने पर नीरो द्वारा वायलिन बजाने से भी अधिक भयानक है.’
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी यह तस्वीर रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीएमसी के सांसद की यह फोटो स्पष्ट करती है कि एक तरफ बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ टार्गेटेड हिंसा ममता बनर्जी की तरफ से कराया जा रहा है और दूसरी तरफ सांसद मौज कर रहे हैं. इससे साफ होता है कि टीएमसी को हिन्दुओं से घृणा है और यह पूरी हिंसा पूर्व नियोजित है.’
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा, ‘बंगाल जल रहा है और उसके पीछे ममता की सरकार पूरी तरह से शामिल है. यह सरकार संरक्षित हिंसा है. पहले पुलिस मूक दर्शक बनी रही और अब युसूफ पठान, सांसद हैं TMC से- बंगाल जल रहा है और युसूफ पठान चाय में आनंद ढूंढ रहे हैं. सेंट्रल फोर्सेज लगाई गई है. बंगाल जल रहा है और युसूफ पठान चाय की चुस्की ले रहे हैं.’
इस बीच वक्फ कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों में बीएसएफ की 8 कंपनियां तैनात कर दी गई है. विधान सभा में नेता विपक्ष शुवेंदु अधिकारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है. इस बीच हिंसाग्रस्त इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. यहां अब तक 150 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं राज्य के साथ केंद्र सरकार लगातार पश्चिम बंगाल के हालात पर नजर बनाए हुए हैं.