मैं मां बनने वाली हूं… 16 साल की बेटी ने जैसे ही मां को बताई कहानी, महिला ने ममता का घोंट दिया गला, फिर…

Uncategorized

Mother Killed Minor Daughter: एक लड़की के दूसरे जाति के लड़के से प्यार काफी महंगा पड़ा. समाज के लोक लाज से बचने के लिए लड़की की मां ने उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि वह नाबालिग लड़की उस लड़के से शादी की थ…और पढ़ें

मैं मां बनने... बेटी ने जैसे ही मां को बताई कहानी, महिला ने घोंट दिया का गला

Mother Killed Minor Daughter: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने झकझोर कर रख दिया. एक मां ने अपनी 16 साल की बेटी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह एक अलग जाति के लड़के से प्यार करती थी. मासूम की जिंदगी उसकी अपनी मां के हाथों ही खत्म हो गई. वह महिला समाज के खौफ में इतनी ज्यादा थी कि अपने प्रेग्नेंट लड़की पर भी रहम किया.

16 साल की लड़की पिछले तीन साल से 20 साल के एक युवक के साथ प्रेम में थी. दोनों अलग-अलग जातियों से थे, जिसके चलते उनके परिवारों ने इस रिश्ते का जमकर विरोध किया. लेकिन, मगर प्यार करने वाला कहां किसी की मानते हैं, दोनों ने पिछले साल परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली.

पति को कराया अरेस्ट
जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो लड़की की मां नाराज हो गई. उसने पुलिस में लड़के के खिलाफ केस शिकायत दर्ज करा दी. लड़का को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया. हालांकि, जेल में बंद युवक से दूर होने के बावजूद लड़की का प्यार कम नहीं हुआ. वह लगातार उससे मिलने जाया करती थी.

संबंधित खबरें

मां की सख्ती और बेटी का दर्द
लड़की की गर्भवती होने से मां काफी नाराज थी. उसने अपनी बेटी की भावनाओं को कुचलते हुए, जबरन उसका गर्भपात करवा दिया. उधर, जब एक महीने बाद युवक जमानत पर रिहा हुआ, तो लड़की उससे बात करने की. ये उसकी मां को नागवार गुजरी. उसने गुस्से में अपने हाथों से नाक-मुंह दबा कर हत्या कर दी.

गुस्से में कर दी हत्या
डीएसपी बेतापुडी प्रसाद ने बताया कि मां को अपनी बेटी का यह कदम बर्दाश्त नहीं हुआ. गुस्से में उसने अपनी बेटी को अपनी गोद में जबरन बिठाया और उसके नाक-मुंह को अपने हाथों से दबा दिया. मासूम बेटी सांस के लिए तड़पती रही, लेकिन मां का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ. कुछ ही देर में दम घुटने से उसकी मौत हो गई. मां ने अपनी बेटी की सांसें छीन लीं, जिसे उसने कभी अपनी कोख में पाला था.

जल्दबाजी में किया अंतिम संस्कार
हत्या के कुछ घंटों बाद ही मां ने सबूत मिटाने की कोशिश में बेटी के शव को स्वर्णमुखी नदी के किनारे ले जाकर जला दिया. इस जल्दबाजी में किए गए अंतिम संस्कार ने गांव वालों को शक हुआ. 9 अप्रैल को गांव के राजस्व अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन तब तक मां अपने घर से फरार हो चुकी थी.

मां ने किया सरेंडर, बयां किया दर्द
शुक्रवार को मां ने एक गांव के बुजुर्ग के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसने कबूल किया कि उसने गुस्से, डर और सामाजिक दबाव के चलते यह कदम उठाया. उसने कहा, ‘मुझे डर था कि समाज हमें बदनाम करेगा. मैं गुस्से में इतनी अंधी हो गई कि अपनी बेटी की जान ले ली.’ इस घटना के बाद वह काफी पछता रही थी.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने नाबालिग की मां को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी बेतापुडी प्रसाद ने कहा, ‘यह एक दुखद और क्रूर घटना है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *