ममता बनर्जी ने भाजपा पर वक्फ विधेयक के जरिए देश को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि नई सरकार इसे निष्प्रभावी करेगी. विधेयक लोकसभा में पारित हुआ, विपक्ष ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया.

हाइलाइट्स
- ममता बनर्जी ने वक्फ बिल को मुस्लिम विरोधी बताया.
- नई सरकार बनने पर वक्फ बिल को पलटने का वादा किया.
- भाजपा पर देश को बांटने का आरोप लगाया.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने देश को बांटने के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया है. उन्होंने संकल्प जताया कि मौजूदा सरकार के हटने पर नई केंद्र सरकार इसे निष्प्रभावी करने के लिए संशोधन विधेयक लाएगी. वक्फ (संशोधन) विधेयक 12 घंटे की लंबी बहस के बाद गुरुवार तड़के लोकसभा में पारित हो गया.
ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि ‘जब मौजूदा सरकार को हटाकर नई सरकार बनेगी तो हम भाजपा द्वारा लाए गए इस वक्फ विधेयक को निष्प्रभावी करने के लिए एक नया संशोधन लाएंगे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘भाजपा देश को बांटने के लिए यह वक्फ विधेयक लाई है.’ बनर्जी ने बुधवार को एक बयान में भाजपा की उसके ‘विभाजनकारी एजेंडे’ के लिए आलोचना की.
संबंधित खबरें
- दिल्ली मेट्रो में सीट पाने का पक्का जुगाड़! ऐसे-ऐसे तरीके जानकर होश उड़ जाएंगे
- कौन सा धर्म गंदा है मिस ममता बनर्जी?:बंगाल CM ने दिया ऐसा भाषण, BJP हुई गुस्सा
- ‘महागठबंधन में सब ठीक है तो साथ बैठकर दिखाएं’, NDA मीटिंग के बाद चिराग पासवान
- दीदी ने इफ्तार में दिया विवेकानंद का संदेश, बोलीं- ऐसा हिंदू धर्म के खिलाफ
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मेरे सांसद वक्फ मुद्दे पर बोलने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. ‘जुमला पार्टी’ का एक ही एजेंडा है- देश को बांटना. वे ‘फूट डालो और राज करो’ में विश्वास करते हैं.’ सत्तारूढ़ राजग ने विधेयक का पुरजोर बचाव करते हुए इसे अल्पसंख्यकों के लिए लाभकारी बताया, जबकि विपक्षी दलों ने इसकी निंदा करते हुए इसे ‘मुस्लिम विरोधी’ करार दिया है.