सावधान! मध्‍यप्रदेश-झारखंड सहित 7 राज्‍यों में आज ‘मौत का तांडव’ खेल सकती है आसमानी बिजली, IMD का ओरेंज अलर्ट

Uncategorized

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्‍य प्रदेश सहित महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड और छत्तीसगढ़ में IMD ने गरज के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, सावधानी बर…और पढ़ें

Follow us on Google News

MP सहित 7 राज्‍यों में आज मौत का तांडव खेल सकती है आसमानी बिजली, IMD का अलर्ट

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश, झारखंड में बिजली गिरने का अलर्ट.
  • IMD ने 7 राज्यों में ओरेंज अलर्ट जारी किया.
  • तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना.

Madhya Pradesh Weather Forecast: अगर आप मध्‍य प्रदेश सहित महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, झारखंड या छत्‍तीसगढ़ में रहते हैं तो मौसम विभाग यानी IMD की तरफ से आपके लिए एक अलर्ट जारी किया गया है. IMD का कहना है कि इन राज्‍यों में आज गरज के साथ बिजली गिर सकती है, जो लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. औरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि आज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी इन राज्‍यों में कहर ढहा सकती है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी कुछ-कुछ ऐसे ही स्थिति बने रहने की संभावना है.

IMD का कहना है कि देश में इन राज्‍यों में आज करीब 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान जमकर ओलावृष्टि भी हो सकती है. खासबात यह है कि मौसम विभाग की तरफ से कई स्‍थानों पर बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है. 2 अप्रैल यानी आज भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में आज दोपहर से रात तक गरज के साथ बिजली, तेज हवाएँ (50-60 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि की संभावना है. यह मौसमी गतिविधि गर्मी से राहत दिला सकती है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

उत्‍तर भारत में गरमी ढहा रही कहर
उधर, दिल्‍ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्‍थान की बात की जाए तो यहां तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनें में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है. इस बार देश में प्रचंड गर्मी पड़ने का भी अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक जल्‍द ही AC-कूलर चलाने का वक्‍त गाजियाबाद-नोएडा-गुरुग्राम सहित अंबाला, चंडीगढ़, मेरठ और अमृतसर जैसे शहरों में आने वाला है. पिछले कुछ दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली थी लेकिन अब आने वाले दिनों में लोगों पर गर्मी कहर बनकर टूट सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *