हरियाणा में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड अटैक की धमकी के बाद अलर्ट, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, गाड़ियों की भी हो रही जांच

Uncategorized

हरियाणा के डबवाली में बब्बर खालसा की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एसपी सिद्धांत जैन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. पंजाब सीमा पर चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है.

हरियाणा: पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड अटैक की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

हाइलाइट्स

  • हरियाणा में बब्बर खालसा की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी की गई.
  • डबवाली में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड अटैक की धमकी के बाद अलर्ट जारी.
  • पंजाब सीमा पर चौकियों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात.

सिरसा. पंजाब के बाद हरियाणा के कैथल में बॉर्डर पर तैनात पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक के बाद अब सूबे के सिरसा के डबवाली में अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब के साथ लगते डबवाली के बॉर्डर एरिया में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बब्बर खालसा द्वारा हरियाणा में पुलिस चौकियों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद डबवाली में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. पंजाब से डबवाली शहर में आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन ने सुरक्षा का मोर्चा संभाला है.

आतंकी संगठन बब्बर खालसा की ओऱ से हरियाणा की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की धमकी के बाद पंजाब सीमा से सटे जिले की पुलिस चौकियों और थानों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. डबवाली हरियाणा, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित है. सिरसा जिले का डबवाली पंजाब के बठिंडा और मलोट बॉर्डर पर स्थित है, इसलिए यहां खतरे की संभावना अधिक है. डबवाली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया है.

डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि बब्बर खालसा की धमकी के बाद एहतियात के तौर पर सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक की ओर से पंजाब बॉर्डर से सटे डबवाली में बनी पुलिस चौकियों और थानों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि पंजाब सीमा की सभी चौकियों और थानों में सुरक्षा के लिहाज से अत्याधुनिक हथियारों के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो आसपास की गतिविधियों की निगरानी करेंगे.

संबंधित खबरें

एसपी ने बताया कि जिला पुलिस की तरफ से पंजाब सीमा से लगते सभी थानों के एसएचओ और डीएसपी को बॉर्डर चौकियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पुलिस को पंजाब सीमा के साथ लगते गांवों में अपना सूचना तंत्र भी अलर्ट पर रखने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत मिल सके.

पंजाब से सटा है हरियाण के ये इलाका

गौरतलब है कि जिला डबवाली पंजाब की सीमा से घिरा हुआ है. जो थाने बिल्कुल पंजाब क्षेत्र से सटे हुए हैं, वहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं. पंजाब की सीमा पर लगे नाकों पर तैनात अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की आशंका होने पर तुरंत प्रभाव से अपने उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जा सके.

पंजाब में निशाने पर पुलिस चौकियां

गौरतलब है कि पंजाब में लगातार पुलिस चौकियों और घरों पर ग्रैनेड अटैक देखने को मिल रहे हैं. कैथल में छह अप्रैल को पुलिस चौकी पर बम फेंका गया था. हालांकि, इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ था.लेकिन अब दूसरी चौकियों पर धमाके की धमकी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *