Atishi House Row: आतिशी का नहीं जा रहा बंगले का मोह, PWD से की खास मांग तो मिला ये जवाब

Uncategorized

Atishi House Row: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी अपने बंगले को छोड़ना नहीं चाहतीं और PWD से इसे बरकरार रखने का अनुरोध किया है. नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अभी आधिकारिक आवास नहीं मिला है.

आतिशी का नहीं जा रहा बंगले का मोह, PWD से की खास मांग तो मिला ये जवाब

हाइलाइट्स

  • आतिशी ने बंगला बरकरार रखने का अनुरोध किया.
  • PWD ने आतिशी के अनुरोध को अस्वीकार किया.
  • नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अभी आवास नहीं मिला.

नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का अपने बंगले से मोह भंग नहीं हो पा रहा है. भले ही वह सीएम नहीं रहीं लेकिन वह अपने बंगले को छोड़ना नहीं चाह रही हैं. उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) से अनुरोध किया है कि उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाते एबी-17, मथुरा रोड स्थित बंगला को अपने पास रखने की अनुमति दी जाए. या फिर दरियागंज में अंसारी रोड पर उन्हें कोई अन्य बंगला आवंटित किया जाए.

PWD अधिकारियों ने बताया कि आतिशी मथुरा रोड स्थित बंगले में ही रह रही हैं. यह बंगला उन्हें उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान आवंटित किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) नेता ने अनुरोध किया है कि उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर बंगला बरकरार रखने की अनुमति दी जाए, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

पढ़ें- Yamuna Cleaning Plan: यमुना को मिलने वाला है नया जीवन, CM रेखा गुप्ता का बड़ा प्लान, टेरिटोरियल आर्मी की होगी तैनाती

संबंधित खबरें

AAP का अलग ही दावा
हालांकि AAP सूत्रों ने दावा किया कि आतिशी ने मथुरा रोड स्थित बंगले को अपने पास रखने के बारे में दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा था, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह केंद्रीय कोटे का आवास है. एक सूत्र ने बताया, ‘‘मथुरा रोड स्थित बंगले में ही रहने देने के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है. इसके बाद उन्होंने अंसारी रोड स्थित बंगले के आवंटन के लिए PWD को पत्र लिखा है. इसमें पहले पार्टी नेता जैस्मीन शाह ‘दिल्ली डायलॉग एवं विकास आयोग’ की उपाध्यक्ष के रूप में रह रही थीं.’’

अधिकारी ने बताया कि कब आतिशी ने लिखी चिट्ठी
PWD के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतिशी ने मार्च में विभाग को पत्र लिखकर मथुरा रोड स्थित बंगला आवंटित करने का अनुरोध किया था. अधिकारी के मुताबिक ‘‘उन्हें बताया गया कि बंगला केंद्रीय कोटे का है. उन्हें आधिकारिक आवास आवंटित करने पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है.’’

भारत मंडपम के सामने मथुरा रोड पर स्थित एबी-17,नंबर का बंगला कई सालों तक पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवंटित था. सिसोदिया के आबकारी नीति मामले में जेल जाने के बाद इस बंगले को आतिशी को आवंटित कर दिया गया. पूर्व में इस बंगले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी रह चुकी हैं.

नई CM रेखा गुप्ता को अभी नहीं मिला आधिकारिक आवास
PWD अधिकारियों ने बताया कि नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी अब तक आधिकारिक आवास आवंटित नहीं किया गया है. सूत्रों ने बताया कि सचिवालय से निकटता को ध्यान में रखते हुए आईटीओ के पास लुटियंस दिल्ली में मुख्यमंत्री के लिए उपयुक्त बंगले की तलाश की जा रही है. PWD अधिकारी ने बताया,‘‘नई मुख्यमंत्री को अभी तक सरकारी आवास आवंटित नहीं किया गया है. यह निर्णय सरकार के शीर्ष स्तर पर लंबित है. वह अपने निजी आवास में ही रह रही हैं.’’

गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद घोषणा की थी कि वह 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में नहीं रहेंगी. यहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ वर्षों तक रह चुके हैं. भाजपा नेता इसके निर्माण में कथित अनियमितताओं और भव्य आंतरिक साज-सज्जा को लेकर इसे ‘‘शीश महल’’कहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *