आपणी आवाज़—
गुरुवार को ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर अरुण कुमार ने बताया की दिनांक 17 अगस्त से 31 अगस्त तक सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान आशा सहयोगिनी एवं एएनएम द्वारा घर घर जाकर ओआरएस के पैकेट एवं जिंक की गोलियां बाटी जाएगी एवं अभिभावकों को ओआरएस बनाने की विधि भी सिखाई जाएगी। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र मीणा ने बताया कि 5 वर्ष से छोटे बच्चों में से प्रतिवर्ष 9 प्रतिशत बच्चों की दस्त रोग के कारण मृत्यु हो जाती है। दस्त से होने वाली मृत्यु को शून्य करने के लिए प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा हैं। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र मीणा ने सभी चिकित्सा संस्थानों को आदेशित किया कि सशक्त दस्तनियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जावे ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके तथा लोगों में दस्त रोग के प्रति जागरूकता पैदा हो चलो के कारण उत्पन्न होने वाली जटिलताओं से बचा जा सके।