BTech Courses: इन देशों में बहुत सस्ती है इंजीनियरिंग की पढ़ाई, बीटेक के लिए यहीं लें एडमिशन

Uncategorized

Cheapest Engineering Countries: इंजीनियरिंग कोर्स सबसे ज्यादा प्रचलित कोर्सेस में शामिल है. 12वीं के बाद बीटेक करने के …अधिक पढ़े

संबंधित खबरें

नई दिल्ली (Cheapest Engineering Countries). दुनियाभर में हर सेक्टर में इंजीनियर्स की खूब डिमांड रहती है. देश-विदेश में इंजीनियरिंग के लाखों कॉलेज हैं. भारत के इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने के लिए जेईई या अन्य एंट्रेंस एग्जाम्स पास करना जरूरी है. कुछ स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं. विदेश से बीटेक करने के लिए उन देशों की जानकारी होनी चाहिए, जहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई सस्ती है (BTech Course Fees).

बीटेक में कई ब्रांच होती हैं. करियर प्रॉस्पेक्ट और अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्स चुनना चाहिए. केमिकल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग.. बीटेक की किसी भी ब्रांच में एडमिशन लेने से पहले टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की जानकारी भी जुटा लें (Top Engineering College). जानिए किन देशों में बीटेक की पढ़ाई सबसे सस्ती है. यहां कम फीस में अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

1. भारत: भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई बहुत सस्ती है. यहां स्थित मान्यता प्राप्त सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में एडमिशन हासिल करने के लिए जेईई या समकक्ष एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है.

2. चीन: चीन में बीटेक कोर्स की फीस कम है (Cheapest Engineering College). यहां की कई यूनिवर्सिटी विश्व स्तरीय हैं. चीन में एमबीबीएस की फीस भी कम है.

3. रूस: विदेश से पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स रशिया यानी रूस के एमबीबीएस और बीटेक कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. रूस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की फीस कम है.

यह भी पढ़ें- बीटेक के बाद क्या करें? एमटेक, MBA से लेकर जानिए नौकरी तक के ऑप्शन

4. जर्मनी: जर्मनी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई लगभग फ्री है (Engineering Course Fees). यहां के कई विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय हैं. यहां एडमिशन मिलना भी आसान है.

5. पोलैंड: पोलैंड में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कम फीस में की जा सकती है. किसी भी विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उसकी रैंकिंग जरूर चेक कर लें.

6. हंगरी: हंगरी में स्थित बीटेक कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए वहां की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग देख लें (BTech Fees). यहां की फीस भी कम है.

7. तुर्की: बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए तुर्की जाते हैं. तुर्की में कम फीस में बीटेक कोर्स किया जा सकता है.

यह भी पढे़ं- बीटेक की 10 कम पॉपुलर ब्रांच, डिग्री मिलते ही पक्की होगी लाखों वाली नौकरी

8. मेक्सिको: मेक्सिको के विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेकर विदेशी यूनिवर्सिटी से बीटेक करने का सपना साकार कर सकते हैं.

9. ब्राजील: ब्राजील भी कम फीस वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए मशहूर है. यहां एडमिशन हासिल करने के लिए कॉलेज शॉर्टलिस्ट करने के बाद उसकी रैंकिंग देख सकते हैं.

10. दक्षिण अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका के बीटेक कॉलेज में भी कम फीस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *