नई दिल्ली. दिल्ली में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री कौन होगा? यह फिलहाल तय नहीं हो सका है, लेकिन सरकार के शपथग्रहण की तारीख पर मुहर लग गई है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे रामलीला मैदान में होगा शपथग्रहण समारोह होगा, जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. दरअसल, दिल्ली बीजेपी विधायक दल की एक बैठक 17 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन बाद में उसे 19 फरवरी के लिए टाल दिया गया. उम्मीद की जा रही है कि उसी दिन सीएम के नाम का ऐलान होगा.

इसके अगले दिन 20 फरवरी को नई सरकार का शपथग्रहण समारोह हो सकता है. पार्टी ने तरुण चुघ और वीरेन्द्र सचदेवा को बनाया गया शपथग्रहण समारोह का इंचार्ज भी बनाया है. हालांकि, सबके बीच चर्चा इस बात को लेकर है कि दिल्ली का नया सीएम कौन बनेगा? इस लिस्ट में प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी सहित कई नाम हैं, जिनकों लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. तो चलिए जानते हैं इन चेहरों में किसका दावा मज़बूत है और कौन इस रेस में किस वजह से शामिल है.
किसका दावा कितना मज़बूत
प्रवेश वर्मा: सीएम की रेस में नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे हैं. इनका जाट वोटर पर बड़ा प्रभाव माना जाता है. हरियाणा और पश्चिम UP में भी इनका दबदबा है. इसके अलावा ये दो बार सांसद भी रह चुके हैं.
वीरेंद्र सचदेवा: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं. संघ और संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में ही बीजेपी ने लगभग तीन दशक बाद में दिल्ली चुनाव जीत हासिल की है.
मनोज तिवारी: लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले मनोज तिवारी भी दिल्ली सीएम की रेस में हैं. टीम मोदी के साथ उनकी अच्छी ट्यूनिंग मानी जाती है. इसके अलावा दिल्ली में वे सबसे बड़े पूर्वांचली चेहरा हैं. ऐसे में उन्हें भी कमजोर नहीं माना जा रहा.
मनजिंदर सिंह सिरसा: तीसरी बार विधायक बने सिरसा भी बीजेपी के सीएम की दौड़ में अपनी खास अहमियत रखते हैं. दिल्ली बीजेपी का बड़ा सिख चेहरा होने के साथ ही सिरसा पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
रेखा गुप्ता: दिल्ली सीएम की रेस में रेखा गुप्ता का नाम भी है. उन्होंने शालीमार बाग विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. दिल्ली महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष होने के अलावा वह प्रदेश बीजेपी की पूर्व महामंत्री भी रह चुकी हैं.
मोहन सिंह बिष्ट: दिल्ली सीएम की रेस में एक और नाम मोहन सिंह बिष्ट का है. मुस्लिम बहुल सीट मुस्तफाबाद में जीत हासिल करने वाले बिष्ट 6 बार बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. ये संघ और संगठन में भी मजबूत पकड़ रखते हैं.
विजेंद्र गुप्ता: बीजेपी का वैश्य चेहरा हैं. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष होने के अलावा दिल्ली विधानसभा में दो बार नेता विपक्ष भी रहे हैं. पार्टी का इनका कद काफी ऊंचा माना जाता है.सतीश उपाध्याय: बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले सतीश उपाध्याय दिल्ली में पार्टी की कमान संभाल चुके हैं. प्रशासनिक अनुभव रखने के साथ ही वे संघ के करीबी भी माने जाते हैं.
आशीष सूद: दिल्ली मुख्यमंत्री की दौड़ में एक नाम आशीष सूद का है. दिल्ली बीजेपी में पंजाबी चेहरा हैं. दिल्ली बीजेपी में महासचिव की भूमिका निभा चुके आशीष सूद गोवा के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी भी हैं.भाजपा पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. भाजपा ने शानदार जीत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया. भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की.
( संपादक :- विकास सिंह ठाकुर की खास रिपोर्ट)