Google Jobs: क्या 12वीं पास गूगल में नौकरी कर सकते हैं? करोड़ों में चाहिए सैलरी तो काम आएंगे ये टिप्स

Uncategorized

Google Jobs after 12th: गूगल में नौकरी करने के लिए सही उम्र क्या होनी चाहिए? गूगल में नौकरी के लिए योग्यता क्या होनी चा …अधिक पढ़े

संबंधित खबरें

नई दिल्ली (Google Jobs after 12th). गूगल में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल होता है. इसके लिए गूगल की वेबसाइट पर करियर सेक्शन के साथ ही लिंक्डइन व नौकरी डॉट कॉम जैसी जॉब सर्च साइट्स पर भी नजर रखना जरूरी है. गूगल में नौकरी के लिए कई तरह की योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. अगर आप गूगल में नौकरी करना चाहते हैं तो उम्र, क्वॉलिफिकेशन और स्किल्स से जुड़ी हर जानकारी पता होनी चाहिए. इससे आप गूगल में रिजेक्ट होने से बच जाएंगे.

कई युवा स्कूल के दिनों से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ की तैयारी शुरू कर देते हैं. वह कॉलेज में उसी तरह के कोर्स की डिग्री लेते हैं, जिनमें वह आगे करियर बनाना चाहते हैं (Google Careers). अगर आप गूगल में नौकरी करना चाहते हैं तो 12वीं बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई के साथ ही उसकी तैयारी कर सकते हैं (Google Jobs after 12th). इससे आपके पास न सिर्फ कई सालों का समय रहेगा, बल्कि अपनी स्किल्स और क्षमताओं को भी उसी हिसाब से डेवलप भी कर सकते हैं.

एआई में बीटेक, गूगल में नौकरी

एआई में बीटेक, गूगल में नौकरीआगे देखें…

Google Jobs India: 12वीं के बाद गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी?
गूगल का हायरिंग प्रोसेस बहुत कठिन है. यहां नौकरी के लिए कई लेवल पर टेस्ट और इंटरव्यू पास करने पड़ते हैं. गूगल अपने नियम-कायदों को लेकर भी बाकी कंपनियों से ज्यादा सख्त है. बेहद टैलेंटेड और अनुभवी लोगों को भी यहां आसानी से नौकरी नहीं मिल पाती है. 10वीं या 12वीं पास स्टूडेंट्स को गूगल में डायरेक्ट नौकरी नहीं मिल सकती है. गूगल में नौकरी करने के लिए उम्मीदवार के पास डिग्री जरूरी योग्यता मानी जाती है. गूगल ज्यादातर टेक्निकल पोस्ट पर ही हायरिंग करता है (Jobs in Google).

यह भी पढ़ें- गूगल की टॉप एंट्री लेवल जॉब्स, फ्रेशर्स के लिए हैं बेस्ट, बस चाहिए यह डिग्री

How to Find Jobs in Google India: गूगल में नौकरी के लिए रिज्यूमे कैसे बनाएं?
गूगल में नौकरी करने के लिए अपने रिज्यूमे पर मेहनत करनी पड़ेगी. आप अन्य कंपनियों में नौकरी के लिए जो रिज्यूमे भेजते हैं, वो यहां नहीं काम करेंगे. आपको 12वीं के बाद गूगल में नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन आप चाहें तो 12वीं के साथ या बोर्ड परीक्षा पास करते ही इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं. गूगल में नौकरी के लिए एक बार रिजेक्ट होने पर हिम्मत न खोएं. गूगल में करोड़ों का पैकेज ऑफर किया जाता है. यहां नौकरी के लिए डबल मेहनत करनी पड़ सकती है.

1- 12वीं पास करने के बाद से ही अपना रिज्यूमे मेंटेन करना शुरू कर दें. उसमें इन्फॉर्मेटिव कंटेंट के साथ अपनी वर्क स्किल्स को हाईलाइट करें. उसमें बताएं कि आप किस तरह का काम कर सकते हैं और आपकी स्किल्स क्या हैं. अगर 11वीं में कोई स्किल बेस्ड सब्जेक्ट लिया था तो उसे मेंशन कर सकते हैं.

2- रिज्यूमे में अपने जीपीए और कोर्स आदि की पूरी डिटेल्स लिखें. उसमें अपने एकेडमिक अचीवमेंट्स, कोर्स और प्रोजेक्ट आदि को डिटेल में लिखें. अगर आपने कभी कोई सर्टिफिकेट कोर्स किया है तो उसकी जानकारी भी दे सकते हैं.

3- गूगल अपने एंप्लॉइज को हायर करते समय कई पहलुओं पर विचार करता है. रिज्यूमे में अपनी वर्क स्ट्रैटेजी के बारे में लिखें. यह भी बता सकते हैं कि आप गूगल की ग्रोथ में कैसे मदद कर सकते हैं. इससे गूगल की हायरिंग टीम की आपमें रुचि बढ़ेगी.

4- गूगल रिज्यूमे में अपनी लीडरशिप स्किल्स को शोकेस करना न भूलें. अगर आपने किसी ऑर्गनाइजेशन में कोई लीडरशिप रोल निभाया है तो उसके बारे में लिखें. एनजीओ के साथ काम किया हो तो उसकी डिटेल भी दे सकते हैं. साथ ही अपनी टीम स्ट्रैटेजी और वर्क एफिशिएंसी का विवरण भी दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *