JEE Main सेशन 2 आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

Uncategorized

JEE Main 2 Answer Key 2025 Date: एनटीए जेईई मेंस दूसरे सेशन की प्रोविजनल आंसर की जारी हो गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीधे इस लिंक jeemain.nta.nic.in के जरिए आंसर की देख सकते हैं.

JEE Main सेशन 2 आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Main 2 Answer Key 2025 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2025 के दूसरे सेशन की प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) जारी कर दी है. उम्मीदवार जो कोई भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. उम्मीदवार अब अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और यदि किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो निर्धारित प्रक्रिया के तहत उसे चुनौती भी दे सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://examinationservices.nic.in/jeemain के जरिए भी जेईई मेन 2 की आंसर की चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते हैं. JEE Mains सेशन 2 की परीक्षाएं 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थीं. 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को Paper I दो पालियों सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित हुई थी. 8 अप्रैल को केवल दूसरी पाली में परीक्षा आयोजित की गई. Paper 2 (2A और 2B) की परीक्षा 9 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे और कुछ मामलों में 12:30 बजे तक चली.

NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को आंसर की में आपत्ति जताने का मौका दिया गया है. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना होगा. यह सुविधा सीमित समय के लिए उपलब्ध होगी. विषय विशेषज्ञ सभी आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, जो आगे चलकर रिजल्ट घोषित करने का आधार बनेगी.

संबंधित खबरें

JEE Main 2 Answer Key 2025 ऐसे करें चेक
NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘JEE Mains 2025 Answer Key’ के लिंक पर क्लिक करें.
नए पेज पर अपना लॉगिन विवरण (एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि आदि) दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *