Part Time Jobs: प्राइवेट जॉब करने वालों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बढ़ती महंगाई के बीच अपनी सैलरी …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- केंद्र सरकार में निकली डिप्टी फील्ड ऑफिसर की भर्ती, बिना परीक्षा के मिलेगी जॉब
- एटॉमिक रिसर्च सेंटर में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी
- LIC, Airtel जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी का सुनहरा मौका, लाखों में होगा पैकेज
- इन बेटियों को सलाम! सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली इन छात्रों का MBBS में हुआ चयन
नई दिल्ली (High Paying Part Time Jobs). बदलते वक्त के साथ लोगों की जरूरतें भी बदल जाती हैं. आज की युवा पीढ़ी अपने खर्च खुद उठाने पर यकीन करती है. इसके लिए वह डबल मेहनत के लिए भी तैयार करती है. प्राइवेट जॉब में कम सैलरी से घर खर्च चला पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग ऑफिस के बाद बचे हुए टाइम में पार्ट टाइम जॉब ऑप्शन ढूंढते हैं. अगर आपके अंदर कोई भी खास स्किल है तो आप उसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑप्शन ढूंढते समय काफी अलर्ट रहने की भी जरूरत होती है. इसमें धोखा होने का डर रहता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि कोई आपकी स्किल्स का गलत फायदा न उठा रहा हो. साथ ही समय पर पेमेंट का फॉलोअप भी लेते रहें. किसी विश्वसनीय कंपनी के साथ पार्ट टाइम जॉब करने का फैसला लेना सही रहेगा. किसी प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च भी कर लें.
लाखों वाली नौकरी के लिए बेस्ट है एमबीए कोर्सआगे देखें…
पार्ट टाइम जॉब ऑप्शन
अगर आप शौक या एक्सट्रा इनकम के लिए पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन हैं (Extra Income Sources). बस इस बात का ध्यान रखें कि फ्रीलांस काम करने की वजह से परमानेंट जॉब वाला काम प्रभावित न हो. जानिए पार्ट टाइम जॉब के 10 शानदार ऑप्शन.
1. फ्रीलांसिंग: Upwork, Freelancer, Fiverr जैसी वेबसाइट्स पर अपनी स्किल्स के अनुसार काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले एक अकाउंट बनाना होगा.
2. ऑनलाइन ट्यूशन: TutorMe, Chegg, Vedantu व अन्य वेबसाइट्स पर ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं. अपनी योग्यता के हिसाब से क्लास और सब्जेक्ट सेलेक्ट करना होगा.
3. कंटेंट राइटिंग: Medium, WordPress जैसी वेबसाइट्स पर आर्टिकल लिख सकते हैं. आप चाहें तो किसी अखबार, मैगजीन या वेबसाइट के लिए भी लेख/कहानी लिख सकते हैं.
4. वेब डिजाइनिंग: Wix, WordPress आदि पर वेबसाइट्स बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आप स्मॉल स्केल बिजनेस वाले प्रोजेक्ट उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- मदन लाल खुराना से लेकर अरविंद केजरीवाल तक, दिल्ली के किस CM ने कितनी की पढ़ाई
5. सोशल मीडिया मैनेजमेंट: स्मॉल स्केल, लार्ज स्केल बिजनेस के सोशल मीडिया पेज मैनेज करके इनकम जनरेट करना आसान है.
6. ऑनलाइन सर्वे: Swagbucks, Survey Junkie जैसी वेबसाइट्स पर ऑनलाइन सर्वे भरकर कुछ रुपये कमाए जा सकते हैं.
7. ई-कॉमर्स: अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर प्रोडक्ट्स बेचना भी कमाई का जरिया है. आप चाहें तो wholesale मार्केट से खरीदकर या खुद डिजाइन करके भी प्रोडक्ट्स तैयार कर सकते हैं.
8. यूट्यूब: यूट्यूब चैनल क्रिएट करके वीडियो बनाएं. कंसिस्टेंसी और ओरिजिनल आइडिया रहेंगे तो चैनल जल्दी मोनेटाइज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- क्या कनाडा में पढ़ाई के साथ नौकरी कर सकते हैं? जान लें नियम, नहीं होगी परेशानी
9. ऑनलाइन मार्केटिंग: विभिन्न बिजनेस के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग करें. इसमें कमीशन के जरिए भी रुपये कमा सकते हैं.
10. ड्रॉपशिपिंग: Shopify जैसी वेबसाइट पर अपने या दूसरों के प्रोडक्ट्स बेचकर भी पार्ट टाइम इनकम जनरेट कर सकते हैं.