आपणी आवाज़—-
सोमवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाराव भीम सिंह स्टेडियम सांगोद में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2023 का आयोजन किया गया।
जिसमे कब्बड़ी के पुरुष और महिला के फाइनल मैच जवाहर पब्लिक स्कूल सांगोद और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सांगोद के बीच खेला गया जिनमें पुरुष और महिला कबड्डी टीम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सांगोद की टीम विजेता रही। साथ ही वॉलीबॉल में वार्ड 18 विजेता रहे और वार्ड 19 उपविजेता रही। खो खो में संस्कार एकेडमी के बच्चे विजेता रहे, क्रिकेट मैच वार्ड 12 और वार्ड 4 के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड 12की टीम विजेता रही। मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, संयोजक प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगोद से ओमप्रकाश बैरवा रहे। इस अवसर पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने अपने उद्बोधन में सभी विजेता टीम को बधाई दी एवं सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे की मिसाल एवं देश प्रेम का संदेश दियाा। प्रभारी मोहम्मद अशरफ, आरिफ मिर्जा शारीरिक शिक्षक, शिखा शर्मा, नवीन नागर ने सभी विजेता खिलाड़ियों के लिए सुखद भविष्य की कामना की और बधाई दी। आयोजन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज मालव के नेतृत्व में सुनियोजित तरीके से संपन्न कराया जा रहा है।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक मोहम्मद अशरफ, मुहम्मद मुजाहिद, आरिफ मिर्जा, मोहम्मद अख्तर, जावेद अख्तर, मोहम्मद जाहिद, अजरुदीन खान, शिखा शर्मा, नवीन नागर, अशोक भण्डारी, हेमन्त मेहरा, प्रदीप मेहता, प्रकाश शर्मा ,परवेज अख्तर, बनवारीलाल मीणा, प्रदीप सोनी एवं सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे रहे रहे आनंद लिया।