Tirupati Laddu Row: तिरुपति मंदिर से लड्डू लेकर आया था परिवार, पैकेट खोलते ही मिला कुछ ऐसा, पूरे गांव में फैल गई बात, फिर…

Uncategorized

Tirupati Laddu Row: एक परिवार तिरुपति दर्शन करने के बाद प्रसाद लेकर अपने घर लौटा. वह इस प्रसाद को पूरे गांव में बांटना …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

हैदराबाद/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के लड्डू यानी प्रसादम को लेकर बवाल मचा हुआ है. तिरुपति लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली की तेल की मिलावट के आरोप आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने खुद लगाए. इसके बाद रिपोर्ट में लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली की तेल मिलावट की बात सामने आई. इसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया.

जब यह सब चल रहा था तो एक परिवार तिरुपति में दर्शन करने गया. परिवार तिरुपति दर्शन करने के बाद प्रसाद लेकर अपने घर लौटा. वह इस प्रसाद को पूरे गांव में बांटना चाहता था. लेकिन तिरुपति से लाए लड्डू का पैकेट जब उन्होंने खोल कर देखा तो हैरान रह गए.

पढ़ें- तिरुपति बाला जी मंदिर में मिला चर्बी वाला लड्डू, पवित्र करने के लिए हुआ इस तरह शुद्धिकरण, जानें महत्व

लड्डू के पैकेट में क्या मिल?
परिवार को एक लड्डू के पैकेट में गोंद (Amber) मिला, जिससे वे स्तब्ध और क्रोधित हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोल्लागुडेम पंचायत के अंतर्गत कार्तिकेय बस्ती में रहने वाली डोंथु पद्मावती, जो अपने प्रियजनों को पवित्र प्रसाद वितरित करना चाहती थीं, पैकेट में गोंद मिलने से दुखी हो गए.

उनके बेटे डोंथु पवन कुमार ने कहा कि उनकी मां 19 सितंबर को तिरुपति गई थीं और 21 सितंबर को वापस लौटीं. लड्डू में गोंद पैकेट मिलने से परिवार स्तब्ध रह गया. यह खबर अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. परिणामस्वरूप, तिरुपति के भक्त एक बार फिर टी TTD की हरकतों पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. डोंथु पद्मावती ने इस चौंकाने वाली घटना पर अपनी निराशा व्यक्त की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *