Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंच चुके हैं. जैसे ही पीएम सदन के अंदर पहुंचे भारत माता की जय के नारे लगने लगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, “यह आम आदमी का बजट है. ये गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है.” विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट पेश कर रही हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में किसान और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है. हम दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. स्वास्थ्य और रोजगार पर हमारा खास ध्यान है. युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है. इस बजट में प्रस्तावित विकास उपाय 10 व्यापक क्षेत्रों में हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है.”
‘सबसे तेजी से बढ़ रही हमारी अर्थव्यवस्था’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पिछले 10 सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है. इस दौरान भारत की क्षमता को लेकर विश्वास बढ़ा है.”
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा.”
वित्त मंत्री ने कहा, “स्टार्टअप के लिए लोन गारंटी शुल्क कम करेंगे. एमएसएमी के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से 5 लाख की गई है. डेयरी और फिशरी के लिए अब पांच लाख तक का लोन दिया जाएगा.”