UP Police Constable: खत्म होने वाला है इंतजार, यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट पर जानें लेटेस्ट अपडेट

Uncategorized

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 जल्द ही जारी होने वाला है. उत्तर प्रदेश …अधिक पढ़ें

संबंधित खबरें

नई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 से ज्यादा रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए 25 से 31 अगस्त 2024 के बीच यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम सितंबर के आखिरी हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 सरकारी रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स uppbpb.gov.in पर चेक करते रहें (Sarkari Result 2024).

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा एवं प्रोन्नति बोर्ड ने हर एग्जाम डेट की उत्तर कुंजी अलग जारी की थी (UP Police Answer Key). अभ्यर्थियों को उन पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका भी दिया गया था. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कल या परसों में यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की जारी करेगा. फिर उसी के आधार पर कुछ दिनों बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 यानी सरकारी रिजल्ट uppbpb.gov.in पर रिलीज किया जाएगा.

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम कब आएगा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 25 से 30 सितंबर 2024 के बीच जारी होने की उम्मीद है. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है (Sarkari Result 2024). यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना होगा. तब तक यूपी पुलिस आंसर की 2024 से अनुमानित कटऑफ का अंदाजा लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- MBBS, एमबीए, लॉ.. 17 साल में मिलीं 20 डिग्री, 2 बार पास की UPSC परीक्षा

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कैसे चेक करें?
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद उसे चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो यूपी पुलिस स्कोर कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें.

1- यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद उसे चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर जाना होगा.

2- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3- अब वहां मांगी गई जानकारी देकर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा.

4- इसके बाद अपनी डिटेल्स जमा करनी होंगी. इतना करने के बाद ही अगले पेज पर सरकारी रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

5- यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती सरकारी रिजल्ट डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *