Weather Update: बिहार से बंगाल तक कई राज्यों में जमकर बारिश, दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, जानें आज का हाल

Uncategorized

Weather Update: पिछले 48 घंटों में देश भर में मौसम ने अपना रंग बदला है. शुक्रवार की शाम दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी तूफान, उत्तर प्रदेश से बिहार तक बिजली चमकने के साथ बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल के रख दिया है….और पढ़ें

बिहार से बंगाल तक जमकर बारिश, दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, जानें आज का हाल

हाइलाइट्स

  • देश भर में मौसम ने बदला रंग, दिल्ली में सुहाना मौसम
  • बिहार से बंगाल तक भारी बारिश, दिल्ली में आंधी-तूफान
  • तमिलनाडु, केरल, असम, मेघालय में भारी वर्षा की संभावना

Weather Update: मौसम ने पूरी तरह से अपना रंग बदल दिया है. दिल्ली सहित देश भर में विकेंड पर मौसम सुहाना हो चुका है. शुक्रवार की शाम को आई आंधी ने तूफान ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई मगर, परेशानी का सबब भी बना. आंधी की वजह से पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए, जिससे आवाजाही प्रभावित हुआ, सैकड़ों फ्लाइट्स डाइवर्ट हो गईं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत और पूर्वी भारत के मौसम का हाल यहीं रहने वाला है. मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. दिल्ली में 16 अप्रैल के बाद से लू चलने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अभी एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. वहीं, एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) मध्य प्रदेश और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर स्थित है, जो कि गांगेय पश्चिम बंगाल से पूर्वोत्तर तेलंगाना तक एक गर्त के रूप में फैला हुआ है. इसकी वजह से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों पर गरज, बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाओं हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की संभावना है.

7 दिनों तक बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 7 दिनों के तक पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी राज्यों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 14 अप्रैल तक मध्य भारत के मैदानी इलाकों जैसे कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा, में गरज, बिजली और तेज हवाओं साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है. वहीं, दक्षिण के राज्यों में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. केरल में 6 दिन तक प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

संबंधित खबरें

किन राज्यों में आज बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि 14 अप्रैल तक तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, दार्जिलिंग और सिक्किम में भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, 15 अप्रैल तक असम और मेघालय में भी भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में जहां आज बारिश की संभावना है-
– बिहार
-उत्तर प्रदेश
-मध्य प्रदेश
– महाराष्ट्र के कुछ संभाग
-छत्तीसगढ़
-झारखंड
-ओडिशा
-पश्चिम बंगाल
-सिक्किम
– केरल
– तामिलनाडु
-कर्नाटक
– पूर्वोत्तर के राज्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *