हाफ‍िज सईद के करीबी ही क्‍यों मारे जा रहे? पाक‍िस्‍तानी सेना करवा रही कत्‍लेआम या कहानी कुछ और

Political Trending World News दिल्ली देश पाकिस्तान महाराष्ट्र मुंबई

Hafiz Saeed News: मुंबई हमलों के गुनहगार हाफ‍िज सईद के साथ‍ियों को कौन मार रहा है? क्‍या इसके पीछे पाक‍िस्‍तानी सेना है या फ‍िर कोई और… हकीकत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

हाफ‍िज सईद के करीबी ही क्‍यों मारे जा रहे? PAK सेना करवा रही कत्‍ल या फ‍िर...

हाइलाइट्स

  • पाक‍िस्‍तान में सोमवार को फ‍िर हाफ‍िज सईद के शॉर्प शूटर की गोली मारकर हत्‍या की गई.
  • इससे पहले अबू कताल, कारी शहजादा और अब्दुल रहमान भी हाल ही में मारे गए.
  • सूत्रों के मुताबिक- जमात उद दावा पाक‍िस्‍तानी सेना से मिलकर हमले कर रही.

पाक‍िस्‍तान में मुंबई हमले के गुनहगार हाफ‍िज सईद के करी‍बियों का कत्‍लेआम हो रहा है. रोज उसका कोई न कोई साथी मारा जा रहा है. सोमवार को फ‍िर हाफ‍िज सईद के शॉर्प शूटर अब्‍दुल रहमान की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. बीते तीन साल में उसे 15 से ज्‍यादा कमांडर, शॉर्प शूटर या फाइनेंसर मारे जा चुके हैं. लेकिन इसके पीछे है कौन? क्‍या पाक‍िस्‍तानी सेना या सरकार उन्‍हें मरवा रही है? या फ‍िर क‍िसी एजेंसी का हाथ है? पाक‍िस्‍तान की मीडिया में इसे लेकर खूब चर्चा है. लेक‍िन इसके पीछे कहानी कुछ और ही बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक‍िस्‍तान पर आतंक‍ियों के ख‍िलाफ कार्रवाई करने का दबाव है. हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है, जिसे 2008 के मुंबई हमलों जैसे बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है. इसकी वजह से पाक‍िस्‍तान की खूब बदनामी होती है, क्‍योंक‍ि मुंबई हमलों में अमेर‍िका समेत कई देश प्रभाव‍ित थे. सब चाहते हैं क‍ि लश्कर का खात्‍मा हो. इसल‍िए पाक‍िस्‍तानी सेना ही उसका काम लगाने में जुटी हुई है.

आतंर‍िक संघर्ष
दूसरा तर्क ये द‍िया जा रहा है क‍ि लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के बीच सत्‍ता की लड़ाई चल रही है. दोनों एक दूसरे के लोगों को निशाना बना रहे हैं. हाफिज सईद के करीबियों को मारकर जमात के लोग खुद को आका बनने की कोश‍िश कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है क‍ि इसमें पाक‍िस्‍तानी आर्मी और खुफ‍िया एजेंसियों के लोग भी उनका साथ दे रहे हैं. यह भी संभव है कि कई कारण एक साथ मिलकर इस स्थिति को जन्म दे रहे हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *