Karva Chauth: करवा चौथ को लेकर लोगों में उत्साह है. रविवार और सोमवार को यह त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन, सोशल मीडिया पर ए …अधिक पढ़ें
संबंधित खबरें
- सतना के रामलीला में चला ‘पीले पीले ओ मेरे राजा’ गाना, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
- सिर्फ यूपी में ही हो सकता है ऐसा! गुटका चबाते दिखे लंकेश चचा
- रेगिस्तान के बंजर में मिलता है ये बहुमूल्य ‘अमृत’, गाय-भैंस का दूध भी फेल
- महिला ने सुनाई राम धुन, तो नाचने लगा बंदर, लोगों ने कहा ये हनुमान जी का अवतार
Karva Chauth: करवा चौथ का त्योहार 20 और 21 अक्टूबर को है. इस दिन हिंदू विवाहित महिलाएं अपने पति-पत्नी के पवित्र बंधन के लिए व्रत रखती हैं. वे अपने पति की सलामती और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. इस साल करवा चौथ 20 और 21 तारीख को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें महिलाएं सजधज कर सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर इस त्योहार की दो तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इनमें दो औरतें वर्त तोड़ने के लिए बड़े ही रोमांटिक अंदाज में छलनी से चांद के आगे अपने पति का चेहरा देख रही हैं.
पहले वीडियो में लाल साड़ी पहनी एक महिला अपने पति के ऊपर चढ़ती हुई दिखाई दे रही है. वह अपने पति के पैर पर एक पैर रखती है, जबकि वह पूजा की थाली पकड़े हुए अपने दूसरे पैर को उसकी गर्दन के पीछे दबा लेती है. इसके बाद, वह करवा चौथ की रस्में निभाते हुए छलनी से चांद को देख कर व्रत तोड़ती है. इसके बाद वह बाकि रस्में अदा करती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर shalugymnast नाम की आईडी से अपलोड किया गया है. इसे 142 मिलियन यानी कि 14 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है.