बकरी चोरी के प्रकरण में दो मुलजिम गिरफ्तार कर एक बकरी की बरामद

Creation Economic News Enterainment Home

आपणी आवाज—

बुधवार को पुलिस थाना सांगोद जिला कोटा ग्रामीण द्वारा कार्यवाही करते हुए बकरी चोरी के प्रकरण में दो मुलजिम गिरफ्तार कर एक बकरी बरामद की है। 

शुक्रवार को फरियादी रामस्वरूप पुत्र ग्यारसी लाल जाति नायक उम्र 40 वर्ष निवासी कुंदनपुर थाना सांगोद जिला कोटा ने थाना सांगोद पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शुक्रवार को मेरे मकान के बाहर ग्राम कुंदनपुर में मेरी एक बकरी बंधी हुई थी कि दो व्यक्ति सूरजमल हरिजन निवासी कुराड़िया कला व मोनू हरिजन निवासी मंडीता अपनी मोटरसाइकिल लेकर आए और मेरी बकरी को बैठा कर चोरी करके ले गए जिसका मैं पीछा कर काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिले इत्यादि पर प्रकरण धारा 379 में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण कांवेंद्र सिंह सागर ने बताया कि उक्त बकरी चोरी की घटना में अभियुक्त का पता लगाकर बकरी बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण अरुण मच्या के निर्देश अनुसार एवं वृत्ताधिकारी सांगोद राजूलाल मीणा के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सांगोद चंद्रज्योति शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कुंदनपुर के लोगों से पूछताछ की तथा कुंदनपुर में आने जाने वाले समस्त रोड पर लगातार सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो उक्त बकरी चोरी करने वाले अभियुक्त सूरजमल हरिजन निवासी कुराड़िया कला व मोनू हरिजन निवासी मंडीता को पुलिस टीम सांगोद द्वारा काफी प्रयासों के बाद डिटेन कर गिरफ्तार किया गया तथा बकरी चोरी करने में प्रयोग में ली गए मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सांगोद चंद्रज्योति शर्मा, उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल महेंद्र, वीरेंद्र सिंह, प्रकाश शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *