बायपास रोड़ की खस्ता हालत से नगरवासी परेशान, हिचकोले भरे सफर करने को मजबूर राहगीर

Creation Economic News Enterainment Fashion Gadget Home

आपणी आवाज़—-

बुधवार को पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एवं बस मालिक संघ के अध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद ने नर्सिया जी बाईपास रोड की जर्जर स्थिति पर पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि सांगोद के विकास की नर्सिया जी बाईपास रोड पूरी तरह से पोल खोल रहा है। 

बस मालिक संघ के अध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद ने कहा कि विगत 3 वर्षों से नर्सिया जी बाईपास के रोड पर जिस प्रकार के गड्ढे हो रहे हैं तथा पूरी तरह से सड़क जर्जर स्थिति में है जो अदालत चौराहे तक पूर्ण रूपेण खत्म हो चुकी है जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जबकि इसकी शिकायत राज्य सरकार के पोर्टल 181 पर भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नरसिया जी बाईपास से बसों एवं समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन है। रोड की दयनीय स्थिति की वजह से कई बार बहुत ही गंभीर हादसे हो चुके हैं। अब तो इस रोड से वाहनों का आवागमन करने में भी डर लगने लगा है तथा वाहनों के पलटने की आशंका पूरी तरह बनी रहती है और रोज बरोज बस के पार्ट्स टूटने का नुकसान भी बस मालिकों को उठाना पड़ रहा है। मिर्जा ने प्रशासन को आगाह किया है कि समय रहते शीघ्र ही बायपास रोड अदालत चौराहे तक रोड नहीं बनाया तो इस रोड पर और भी कई गंभीर हादसों के शिकार सांगोदवासी हो सकते हैं। बस मालिक संघ के संरक्षक चंद्रप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल गोस्वामी, संगठन मंत्री संजय राठौर, महासचिव शैलेश मीणा, सदस्य मकसूद अहमद, फिरोज खान, रामकल्याण सुमन व शकील खान आदि ने बायपास रोड को शीघ्र बनाने की मांग करते हुए कहा कि इस रोड पर वाहनों का आवागमन बहुत ही खतरनाक व खौफनाक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *