विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने 6.5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Creation Economic News Enterainment Fashion Gadget Home

आपणी आवाज—

मंगलवार को  न्हाण लोकोत्सव स्थल खाडा परिसर में सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह जी ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह पानाहेड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, नगर पालिका उपाध्यक्ष राहत बेगम, पूर्व सहकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पीडब्लूडी एक्सईएन उपस्थित रहे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सुवालका ने बताया कि, लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि भरत सिंह कुंदनपुर ने क्रय विक्रय सहकारी समिति सांगोद में विधायक कोष के 10 लाख रुपए से बने इंटरलॉकिंग, बाउंड्रीवॉल कार्य का लोकार्पण किया, खाडा परिसर सांगोद में 30 लाख रुपए की लागत से कराए गए सौंदर्य करण एवं अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं कब्रिस्तान में 5 लाख रुपए से हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण शिलापट्टीका का अनावरण करके किया एवं नगर पालिका सांगोद की मुख्यमंत्री बजट घोषणा के द्वारा 6 करोड़ रुपए से सड़कों एवं अन्य विकास कार्यों के होने वाले 10 निर्माण कार्यों का शिलापट्टीका का अनावरण करके शिलान्यास किया। जिसमें खाडा परिसर में सीसी सड़क एवं सुरक्षा दीवार सौंदर्यकरण के लिए 185 लाख, रिवर फ्रंट पर सीसी सड़क 26.31 लाख, कराड़ा के हनुमान जी के मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए 56.70 लाख, नसियां जी बाईपास पर सीसी सड़क एवं नाला निर्माण के लिए 91.21 लाख रुपए, एसबीआई बैंक बाईपास पर सीसी सड़क एवं नाला निर्माण के लिए 127.25 लाख रुपए, ट्रेचिंग ग्राउंड के अंदर सीसी सड़क के लिए 16.78 लाख रुपए, कोडियों के चौक की शेष गलियों में इंटरलॉकिंग एवं सड़क कार्य के लिए 19.16 लाख, महाराणा प्रताप कॉलोनी में सीसी सड़क के लिए 48.41 लाख रुपए, वार्ड 8 कब्रिस्तान में इंटरलॉकिंग के लिए 10.78 लाख, वार्ड 6 श्मशान में इंटरलॉकिंग रोड के लिए 18.40 लाख रुपए के कार्य शामिल है। 

विधायक सिंह ने कहा नहीं छोड़ी कही विकास में कमी–

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री भरत सिंह जी ने कहा कि सांगोद के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है खाडा परिसर न्हान लोकोत्सव एवं धार्मिक आस्था का केंद्र है आने वाले समय में यह स्थान इतना सुंदर हो जाएगा की पूरे वर्ष यहां कुछ न कुछ कार्यक्रम चलते रहेंगे। उन्होंने भंवरासा बांध को लेकर भी कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के कारनामों की वजह से हमारा क्षेत्र उसके पानी से वंचित हो गया। उन्होंने कहा की हरिश्चंद्र सागर परियोजना की नहरों में वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सीसी एवं इंटरलॉकिंग करवा दिया गया है जिससे अब आगे तक पानी पहुंच रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष बारिश कम होने पर कांग्रेस सरकार द्वारा नदियों पर बनाए एनीकट बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। 

यह रहे मौजूद:–

इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सुवालका, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत, मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश मंगल, वक्फ सदर मुस्ताक भाई, नगर महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, नगर उपाध्यक्ष शहजाद खान, नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, नगर उपाध्यक्ष हरीश चतुर्वेदी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष अलका गुप्ता, महिला नगर अध्यक्ष शबनम शेरवानी, रमाकांत शर्मा, नगर महासचिव रविंदर गर्ग, पार्षद विपिन नंदवाना, दिलीप सेन, नगर उपाध्यक्ष निरंजन जैन, नगर सचिव युसूफ अली, निरंजन सेन, सहित कई कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *