Himachal Rains Alert: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में अभी तक 25 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के न …अधिक पढ़ें
- NEWS18 HIMACHAL PRADESH
- LAST UPDATED : JULY 16, 2024, 12:58 IST
- Join our Channel
- WRITTEN BY :विनोद कुमार कटवाल
संबंधित खबरें
- हिमाचल में 125 यूनिट्स पर सब्सिडी बंद करने के बाद क्या बिजली दरें बढ़ीं हैं?
- लोकसभा चुनाव: सत्ता में थे फिर भी क्यों हारी कांग्रेस, कंगना कैसी जीती?
- निजी भूमि पर बना है नेरचौक मेडिकल कॉलेज, मालिक को देने होंगे 1061 करोड़ रुपये
- नाले में फंसे, जेसीबी से निकाला…हिमाचल में 44 सैलानियों का रेस्क्यू
शिमला. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून रूठ गया है. प्रदेश में येलो अलर्ट (Yellow Alert) के बावजूद बीते चार दिन से बारिश नहीं हुई है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है. लेकिन प्रदेश भर को झमाझम बारिश का इंतजार है. हालांकि, विभाग ने बुधवार से फिर से मॉनसून (Himachal Monsoon) के एक्टिव होने की बात कही है. लेकिन फिलहाल, कम बारिश होने से धान के रोपाई पर भी असर पड़ा है.
मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने मंगलवार को बुलेटिन जारी किया है और बताया कि बिलासपुर के नैना देवी में बीते 12 घंटे में 34.2 एमएम बारिश हुई है. इसी तरह शिमला के 7.4, मंडी के जोगिंदनगर में 5.0, बैजनाथ में 2.0 और मशोबरा और डलहौजी में हल्की बारिश देखने को मिली है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में अभी तक 25 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मानसून कुछ धीमा पड़ा है. इस वजह से हिमाचल प्रदेश में भी बारिशों में कमी आई है 17 जुलाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी. मंगलवार को प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया कि 16 से 22 जुलाई तक प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट रहेगा.
बारिश नहीं हो रही फिर भी नहीं आ रहे टूरिस्ट
हिमाचल में कम बारिश हो रही है, लेकिन, लैंडस्लाइड के डर के चलते कम टूरिस्ट आ रहे हैं और शिमला और मनाली में होटल खाली पड़े हुए हैं. काजा मनाली हाईवे पर शाम चार बजे के बार सैलानियों को सशर्त आवाजाही की अनुमति दी गई है.
कितना है प्रदेश में पारा
शिमला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया. मंडी के सुंदरनगर 24.5, भुंतर 21.8, कल्पा 14.8, धर्मशाला 21.7, ऊना 25.6, नाहन 23.9, पालमपुर 20.0, सोलन 22.0, मनाली 17.4, कांगड़ा 23.9, मंडी 25.5, बिलासपुर 26.3, हमीरपुर 26.1, चंबा 23.6, डलहौजी 16.2, जुब्बड़हट्टी 22.2, कुफरी 16.8, नारकंडा 14.8 और कसौली में 20.4 डिग्री तापमान रहा. वहीं, ऊना में सबसे अधिक 37 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.