आपणी आवाज—
शुक्रवार को सांगोद मुस्लिम संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सांगोद को गऊघाट में जलाई लोक परिवहन के मालिक को आर्थिक सहायता प्रदान कर दोषियों पर कार्रवाई करने की माँग को लेकर ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाज ने बताया कि दिनांक 17 अगस्त को गऊघाट जिला बांरा में उपद्रवियों द्वारा बेवजह एक बस नंबर आरजे पीबी 1041 को जला दिया गया है जिसका मुक़दमा भी थाना मोठपुर जिला बांरा मैं दर्ज है। विडियो फ़ुटेज से साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि बेवजह इस बस को टार्गेट कर गंदी मानसिकता से जलाया गया है। जिससे की बस मालिक को 30 लाख रुपये का आर्थिक नुक़सान हुआ है। आठ दिन गुज़र जाने के बाद भी किसी प्रकार की सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गयी और ना ही दोषियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई की गई। इसलिए सांगोद तहसील के मुस्लिम संघर्ष समिति के बेनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया की मिर्ज़ा बस से न किसी प्रकार का कोई झगड़ा था न ही किसी प्रकार के एक्सीडेंट का मामला था यह मीणा व धाकड समुदायों के दो व्यक्तियों की आपसी लड़ाई थी जिसमें इस बस का नुक़सान किया जाना उपद्रवियों की मानसिकता को साफ़ ज़ाहिर करता है जबकि उस जगह पर अन्य समुदाय की और भी बसे व वाहन खड़े थे जिससे मुस्लिम संघर्ष समिति ने माँग की इस मामले में तीव्रता से बस मालिक को आर्थिक सहायता प्रदान की जावे एवं दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के जावे अन्यथा मुस्लिम संघर्ष समिति का यह आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान मोलना हनीफ़, अंजुमन सदर इस्लाम अशरफ़ी हाजी, अख़तर बपावर, अफसार प्रधान, हाफ़िज़ मोहम्मद ताहिर बपावर, शकील मिर्ज़ा, असरार अहमद, शाहिद ख़ान एडवोकेट, सलीम अंसारी, बाबू कदीर, नदीम मिर्ज़ा ने संबोधित किया।