आपणी आवाज—

मंगलवार को सांगोद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में विधायक भरत सिंह कुंदनपुर को सांगोद नगर में पट्टो से वंचित रहे नगरवासियों को पट्टे उपलब्ध करवाने की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों व प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाकर राजस्थान में स्थाई रूप से निवास करने वालों के आवासों के पट्टे बनाने का सराहनीय अभियान चलाया गया जिससे नगरवासियों को अपने मकान के पट्टे बनाकर दिए जा रहे हैं लेकिन अभी भी सांगोद नगर पालिका में कई लोगों के पट्टो की फाइल जमा होने के बावजूद भी उन्हें नगर पालिका के लगातार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
राज्य सरकार की मंशा प्रत्येक स्थाई रूप से अपने मकानो में रहने वाले आमजन को पट्टे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाना है जिससे राजस्थान के निवासियों को राहत मिल सके व उनको कानूनी हक मिल सके अभी कुछ दिनों बाद आचार संहिता लगने से बचे हुए नगरवासी पट्टो से वंचित रह जाएंगे इसलिए शेष पट्टो की फाइले नगरपालिका में जमा है उन्हें भी जल्द पट्टे उपलब्ध करवाया जाए।