नाला निर्माण में अपनाई जा रही अनियमितता के संबंध में सोपा ज्ञापन

Creation Economic News Enterainment Fashion Gadget Home

आपणी आवाज़—-

कस्बे में सोमवार को कोटा रोड निवासियों तथा व्यापारियों ने कोटा रोड पर हो रहे नाला निर्माण के संदर्भ में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा।

ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने नाला निर्माण ठेकेदार द्वारा घोर अनियमितता के संदर्भ में उपखंड अधिकारी को अवगत कराया। ज्ञापन के माध्यम से बताया की कोटा रोड सांगोद पर बैंक ऑफ बड़ौदा से शुरू होकर स्टेट बैंक सांगोद बायपास तक नाला निर्माण नगरपालिका द्वारा किया जा रहा हे। नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमर्जी की जा रही है तथा उक्त नाले के निर्माण गत वर्ष भी किया गया था उस को तोड़कर दोबारा निर्माण किया जा रहा हे तथा नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा नाले के तल पर पीसीसी भी नही की गई है और बजरी के बजाए डस्ट का उपयोग किया जा रहा हे तथा बिना पानी अवरोध किए ही नाले का निर्माण किया जा रहा हे। नाले निर्माण में की जा रही अनियमितता के बारे में नगरपालिका में भी अवगत करा दिया गया हे परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई हे तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी, अध्यक्ष व जेईएन ने नाला निर्माण का अवलोकन भी करना मुनासिब नहीं समझा हे। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की नाला निर्माण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता तथा मापदंड के अनुरूप किया जाए। ज्ञापन सोपते वक्त बुद्धिप्रकाश राठौर, डॉ नितिन गोयल, वीरेंद्र नागर, सुरेश गोत्तम, हंसराज सेन, महावीर पारेता, गिरिराज भंडारी, चंद्रशेखर शर्मा, रामू गोत्तम, शरीफ, मुकेश मेहता, सत्यनारायण राठौर, प्रेम सुमन आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *